पूर्णिया. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन से आगामी दो अक्टूबर तक भारतीय जनता पार्टी द्वारा सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम किया जा रहा है. इसी के तहत सोमवार को पूर्णिया में प्रधानमंत्री मोदी जी के जन्मदिन को सेवा पखवाड़ा के रूप में मनाते हुए ततमा टोली स्थित गोकुल ठाकुरबाड़ी परिसर में एक स्वास्थ्य शिविर लगाया गया. इसमें 60 वर्ष से अधिक सैकड़ो महिलाओं एवं बुजुर्गों की मुफ्त स्वास्थ्य जांच और औषधि वितरण कर लोगों का आयुष्मान कार्ड निशुल्क बनाया गया. इस सेवा कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष शिवनारायण महतो थे एवं कार्यक्रम में मुख्य रूप से पूर्णिया भाजपा के जिलाध्यक्ष राकेश कुमार, उपाध्यक्ष रामनारायण मेहता, पिंटू सिंह, महामंत्री सुजीत सिन्हा,अरुण रॉय पुलक, महिला मोर्चा अध्यक्ष सरिता राय, तारा साह, इंदु सिंह, गुप्तेश कुमार, पंकज कुमारी,सुनील बंसाली,अंगद मंडल, अभ्यम लाल, प्रकाश दास, मिथुन दास,अमन केसरी सजल दास, दीपमाला कुमारी, नीतू सिंह, पूजा कुमारी, अंजू देवी,सम्मिलित हुए. सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम प्रभारी के रुप में उपाध्यक्ष अनंत भारती, सह प्रभारी के रूप में रामनारायण मेहता, जिला मंत्री सह स्वास्थ्य शिविर प्रभारी मीनाक्षी सिन्हा एवं जिला मंत्री चंदन पासवान ने बताया कि सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत जनमानस की सेवा भारतीय जनता पार्टी का प्रथम लक्ष्य है एवं प्रधानमंत्री जो स्वयं को प्रधान सेवक मानते हैं उनके जन्मदिन को भारतीय जनता पार्टी निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर एवं अन्य सेवा कार्यों के रूप में मना रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है