16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लखनौर गांव में भाजपा ने लगाया योग शिविर

भाजपा कार्यकर्ताओं और लोगों ने योगाभ्यास किया

रुपौली. अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर रुपौली प्रखंड क्षेत्र के डोभा मिलिक पंचायत स्थित लखनौर गांव में भाजपा रुपौली मंडल अध्यक्ष संजय कुमार जायसवाल के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं और लोगों ने योगाभ्यास किया. मौके पर मंडल अध्यक्ष संजय कुमार जायसवाल ने कहा कि दुनिया योग को वैश्विक भलाई के लिए शक्तिशाली साधन के रूप में देख रही है. इस मौके पर मंडल महामंत्री मनोज कुमार, युवा मोर्चा अध्यक्ष दीपक कुमार, उपाध्यक्ष ललन कुमार झा, कस्तूरी राम, विनोद राम, शिवनंदन भगत, नित्यानंद राम, रुदल मंडल, महेश्वर ठाकुर आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे. फोटो. 21 पूर्णिया 34- योगाभ्यास करते लोग भाजपाइयों ने किया योगाभ्यास धमदाहा अंतराष्ट्रीय योग दिवसपर धमदाहा भाजपा मंडल अध्यक्ष दीपक कुमार सिंह की अध्यक्षता में धमदाहा नेहरू चौक स्थित सार्वजनिक धर्मशाला में योगाभ्यास किया गया. इस मौके पर आरएसएस जिला कार्यवाह मुन्ना शर्मा, मंडल उपाध्यक्ष महाकांत झा,मंडल उपाध्यक्ष प्रभाकर ठाकुर, मंडल महामंत्री सह योगा कार्यक्रम प्रभारी अविनाश कुमार मंडल, उपाध्यक्ष टिंकू अग्रवाल, मंडल सोशल मीडिया संजोयक व सह योगा प्रभारी अनंत मिश्रा, विद्यार्थी परिषद सक्रिय कार्यकर्ता नीतीश कुमार, आर्यन कुमार, मिथुन मंडल आदि शामिल हुए. फोटो. 21 पूर्णिया 35- योग करते कार्यक्रर्ता एवं अन्य शिशु मंदिर में मनाया गया योग दिवस प्रतिनिधि, बीकोठी. मां दुर्गा सरस्वती शिशु मंदिर बड़हराकोठी में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर योग शिविर लगायी गयी. योग शिविर में वासुदेवपुर पंचायत के मुखिया शेखर कुमार गुप्ता उर्फ संजय साह ,विद्यालय समिति के अध्यक्ष अवधेश जायसवाल,कोषाध्यक्ष विंदेश्वरी महतो ,प्रधानाचार्य संजय कुमार झा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर योग कार्यक्रम प्रारंभ किया .योग प्रमुख आचार्य कमलेश कुमार ने योग और प्राणायाम से होने वाले लाभ को बताया. मौके पर आचार्य बबलू कुमार,अरविंद कुमार वर्मा,संजीव कुमार सिंह,रितेश कुमार पांडेय, दीपक कुमार ,गोविंद कुमार,किशन कुमार,रेणु कुमारी, रजनीगंधा, बबिता सुषमा ,मोनिका आदि शामिल हुए. फोटो. 21 पूर्णिया 36- शिविर में शामिल आचार्य एवं अन्य ———————————————– भारत ने दिखायी विश्व को योग की राह प्रतिनिधि, बनमनखी .सुमरित उच्च विद्यालय,आनंदी जानकी महिला महाविद्यालय, जीएलएम कॉलेज,विहिप के गढ़ परिसर समेत विभिन्न जगहों पर योगाभ्यास किया गया. इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि 21 जून 2015 से विश्व ने 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाने का संकल्प लिया . हमारे देश की परंपरा को अपनाकर आज विश्व के विभिन्न मुल्कों में योग को नित्य क्रिया के तहत शामिल किया. फोटो परिचय:- 21 पूर्णिया 37- योगाभ्यास करते बच्चे, शिक्षक और समाजसेवियों ————— शिक्षण संस्थानों में हुआ योगाभ्यास जलालगढ़. योग दिवस पर शुक्रवार को विभिन्न स्थानों पर योग शिविर आयोजित की गयी. मौके पर जलालगढ़ के प्लस टू उच्च विद्यालय परिसर में दर्जनों लोग उपस्थित हुए और योगाभ्यास सत्र में भाग लिया. भारत स्वाभिमान एवं पतंजलि योगपीठ द्वारा योगाभ्यास कराया गया. मौके पर युवा योग गुरु दुर्गेश कुमार विश्वास ने योगाभ्यास कराया. मौके पर भाजपा के चंद्रदीप कुमार उर्फ मुन्ना, कृपानाथ विश्वास, मनोज विश्वास, मानव भगत मुन्ना, विजय कुमार सिंह आदि ने योग शिविर में भाग लिया. युवा क्लब डोकरैल द्वारा आयोजित डोकरैल ग्राउंड पर योग शिविर में भाग लिया. मौके पर क्षेत्र के नेहरू बाल विद्यालय, ऑक्सफोर्ड इंग्लिश स्कूल आदि शिक्षण संस्थानों में योगाभ्यास किया गया. फोटो. 21 पूर्णिया 38-जलालगढ़ में योगाभ्यास करते —————————– सरकारी एवं गैर सरकारी संस्थानों में योग दिवस केनगर. कृत्यानंद नगर प्रखंड क्षेत्र के सरकारी एवं गैर सरकारी शिक्षा संस्थानों में योग दिवस योगाभ्यास के साथ मनाया गया. प्रखंड के परोरा पंचायत के कन्या मध्य विद्यालय परोरा में प्रधानाध्यापक रंजन कुमार के नेतृत्व में शारीरिक शिक्षिका सुचित्रा कुमारी ने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर छात्र – छात्राओं को विभिन्न प्रकार का योगासन करने के साथ ही अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया. इस मौके पर सहायक शिक्षक राहुल कुमार राज एवं शिक्षिका सौगत सेन गुप्ता, नीलू कुमारी, ममता कुमारी गुप्ता, अनिता कुमारी, रजनी कुमारी आदि ने कार्यक्रम के संचालन में समर्पित होकर कार्य किया. फोटो. 21 पूर्णिया 39- योग करते छात्र – छात्राएं

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें