रूपौली. रूपौली प्रखंड के आझोकोपा मिल चौक पर भारतीय जनता पार्टी रुपौली मंडल की एक संगठनात्मक बैठक हुई. मंडल भाजपा अध्यक्ष संजय जायसवाल ने बैठक की अध्यक्षता की. बैठक का शुभारंभ डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी एवं पंडित दीनदयाल उपाध्याय के तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर किया गया. इस अवसर पर सभी बूथ अध्यक्षों, शक्तिकेंद्र प्रभारियों एवं मंडल पदाधिकारियों को कहा गया कि आप सभी अपने-अपने बूथों पर यथाशीघ्र बूथ समिति और पन्ना प्रमुखों का गठन कर अपने दायित्वों का निर्वहन सुनिश्चित करें ताकि आगामी 2025 के विधानसभा चुनाव में एनडीए की जीत सुनिश्चित की जा सके. साथ ही जनता को एनडीए सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से अवगत कराने की बात कही. फोटो. 8 पूर्णिया 12- बैठक में मौजूद भाजपा कार्यकर्ता
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है