पूर्णिया. भारतीय जनता पार्टी ओबीसी मोर्चा के प्रदेश प्रवक्ता विजय राय ने मनोज सिंह जूनियर को पूर्णिया भाजपा का जिलाध्यक्ष बनाए जाने पर बधाई दी है और कहा है कि मनोज सिंह के अध्यक्ष बनने से जिले में पार्टी को और मजबूती मिलेगी. उन्होंने कहा है कि संगठन में बदलाव एक प्रक्रिया है जिससे पार्टी में एक नई उर्जा आती है और कार्यकर्ता नयी उर्जा के साथ काम करते हैं. यहां जारी बयान में प्रदेश प्रवक्ता विजय राय ने कहा है कि मनोज सिंह पार्टी के काफी पुराने कार्यकर्ता हैं और उन्हें संगठन का लंबा अनुभव भी है. यह उम्मीद है कि नये जिलाध्यक्ष मनोज सिंह के नेतृत्व में भाजपा न केवल धारदार बनेगी बल्कि पंचायत से गांवों तक पार्टी की संगठनात्मक शक्ति बढ़ेगी. फोटो- विजय राय
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है