प्रतिनिधि, बनमनखी .बनमनखी के वर्तमान प्रखंड प्रमुख कामेश्वर टुडू के विरूद्ध लाया गया अविश्वास प्रस्ताव गिर गया. बीडीओ सरोज कुमार ने बताया कि प्रखंड प्रमुख कामेश्वर टुडू के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर विशेष बैठक के बाद वोटिंग करायी गयी. इसमें प्रखंड प्रमुख कामेश्वर टुडू के पक्ष में 19 मत और विपक्ष को 15 मत मिला. वहीं 1 मत रद्द हो गया. इस प्रकार प्रखंड प्रमुख कामेश्वर टुडू अपने पद पर बने रहेंगे. गौरतलब है कि प्रखंड के 12 पंचायत समिति सदस्य ने 11 जून को बीडीओ सरोज कुमार को ज्ञापन सौंपकर अविश्वास प्रस्ताव की बैठक बुलाने की मांग की थी. शुक्रवार को प्रखंड सभागार में एसडीएम चंद्रकिशोर सिंह की अध्यक्षता में प्रखंड के सभी 35 पंचायत समिति सदस्यों की विशेष बैठक आरम्भ की गयी.बैठक में एसडीएम चंद्रकिशोर सिंह,बीडीओ सरोज कुमार,पीजीआरओ पदाधिकारी अतुल आनंद एवं राजस्व अधिकारी बालकृष्ण भारद्वाज में मौजूद थे. बैठक का संचालन उप प्रमुख पंकज कुमार मंडल ने किया. अविश्वास प्रस्ताव की विशेष बैठक को लेकर सुरक्षा प्रबंध किये गये थेे. विशेष बैठक की कार्यवाही आरंभ होने पर बीडीओ सरोज कुमार ने अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के लिए आमंत्रित किया. पंसस अभय पासवान ने वर्तमान प्रखंड प्रमुख पर सदस्यों के साथ भेदभाव तथा भ्रष्टाचार का आरोप लगाया. पंसस दिलीप यादव और सोनी कुमारी ने भी प्रमुख पर कई आरोप लगाये. प्रखंड प्रमुख कामेश्वर टुडू ने अपने पर लगाए गये आरोपों को निराधार बताते हुए अपनी बातें रखी. प्रमुख कामेश्वर टुडू ने कहा कि मैंने किसी भी समिति सदस्य के साथ कोई भेदभाव नहीं किया है. सभी समिति सदस्य मेरे परिवार की तरह हैं. पहले भी हमने कहा था कि जो भी गिलेशिकवे हैं आपस में बैठकर सभी समस्याओं को सुलझा लेंगे. अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा समाप्त होने पर वोटिंग करायी गयी जिसमें चार मत से प्रखंड प्रमुख कामेश्वर टुडू अपनी कुर्सी बचाने में कामयाब रहे. फोटो परिचय:- 21 पूर्णिया 27- जीत के बाद खुशियां मनाते 28- वोटिंग करते 29- . उपस्थित समिति सदस्य
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है