8.90 करोड़ की लागत से प्रखंड सह अंचल कार्यालय का भवन बनकर तैयार

नये साल में प्रखंड के लोगों को नये प्रखंड सह अंचल कार्यालय के भवन की सौगात मिलने का सपना साकार होता दिख रहा है

By Prabhat Khabar News Desk | January 21, 2025 7:18 PM

डगरूआ. नये साल में प्रखंड के लोगों को नये प्रखंड सह अंचल कार्यालय के भवन की सौगात मिलने का सपना साकार होता दिख रहा है. वर्षों से चल रहे उक्त कार्यालय के भवन निर्माण को लेकर भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया पूर्ण होने के करीब पांच वर्ष बाद प्रखंड सह आइटी कार्यालय के रूप में बड़ा भवन करीब नौ करोड़ की लागत से बनकर तैयार है. उम्मीद है कि सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पूर्णिया में 27 जनवरी को होने वाली प्रगति यात्रा के दौरान इस प्रखंड अंचल सह आइटी भवन का उद्घाटन करेंगे. प्रखंड मुख्यालय के भवन में सभी सुविधाएं उपलब्ध रहेगी. अलग-अलग कार्यालय मीटिंग हॉल, एक ही कंपाउंड में कैंटीन एवं पर्याप्त संख्या में शौचालय, पार्किंग आदि की सुविधा मिलेगी. बाजार से करीब 500 मीटर की दूरी पर एन एच 31 बैरियर चौक से पहले मुख्य मार्ग से दक्षिण दिशा की ओर करीब 200 मीटर की दूरी पर प्रखंड सह अंचल कार्यालय और आईटी भवन का निर्माण किया गया है. मुख्य मार्ग से प्रखंड कार्यालय तक पहुंचने के लिए सड़क पक्कीकरण का कार्य प्रगति पर है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version