13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गरीब कल्याण रोजगार अभियान के तहत सोख्ता निर्माण कार्य शुरू

गरीब कल्याण रोजगार अभियान के तहत सोख्ता निर्माण कार्य शुरू

पूर्णिया: भवानीपुर प्रखंड परिसर में मनरेगा भवन के पीछे गरीब कल्याण रोजगार अभियान के तहत महात्मा गांधी मनरेगा अंतर्गत सोख्ता का निर्माण किया जा रहा है. निर्माण कार्य का निरीक्षण के लिए बीडीओ प्रेम कुमार, पीओ अभिलाष कुमार पहुंचे. पदाधिकारियों ने बताया कि जल जीवन हरियाली के अंतर्गत केंद्र सरकार के निर्देश पर प्रखंड क्षेत्र में सोख्ता का निर्माण कराया जा रहा है. भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केंद्र के तहत इस योजना की शुरुआत की गयी. इसका मुख्य उदेश्य छत के ऊपर एवं आसपास के जल को एकत्रित कर सोख्ता के अंदर जमा करना है क्योंकि छत का जल इधर उधर जाकर बर्बाद हो जाता है .

इस जल को बर्बाद ना हो इसके लिए सोख्ता में संचित करने की व्यवस्था की जा रही है. जिससे जल की सतह ज्यादा से ज्यादा संचित हो सके. योजना का कार्य प्रवासी मजदूरों व जॉब कार्डधारी मजदूरों के द्वारा कराना है उपस्थित अभिकर्ता को चेतावनी देते हुए कहा कार्य में किसी भी प्रकार की अनियमितता एवं लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. सरकार के इस योजना का मुख्य उद्देश्य श्रमिकों का दूसरे प्रदेश के पलायन को रोकना है. श्रमिकों को अपने ही प्रदेश में एवं पंचायतों में सरकार द्वारा रोजगार देने की व्यवस्था की जा रही है तो उनका पलायन अपने आप ही रुक जायेगा. मौके पर पंचायत सचिव शालीग्राम सिन्हा पंचायत रोजगार सेवक भीम कुमार यादव मोहम्मद नईम मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें