14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिजली के सवाल पर पूर्णिया में उबाल, सड़क पर फूटा लोगों का गुस्सा

सड़क पर फूटा लोगों का गुस्सा

बिजली संकट को लेकर जनता चौक पर किया सड़क जाम, जमकर की नारेबाजी

शहर में साढ़े तीन घंटा तक पूर्णिया-श्रीनगर स्टेट हाइवे पर बाधित रही यातायात

गिरजा चौक की ओर जाने वाले मार्ग पर ट्रकों की लंबी कतार से परेशान रहे लोग

जाम हटाने के लिए पुलिस को करनी पड़ी काफी मशक्कत, लोगों को समझाया-बुझाया

अगले तीन दिनों के अंदर बिजली में सुधार के आश्वासन के बाद नागरिकों ने हटाया जाम

पूर्णिया. पिछले तीन महीने से बिजली का संकट झेल रहे पूर्णिया के उपभोक्ताओं का गुस्सा आखिर फूट पड़ा. बिजली संकट के सवाल पर शहर के जनता चौक पर लोग सड़क पर उतर आए . आक्रोशित नागरिकों ने सड़क जाम कर दिया और जमकर नारेबाजी की. करीब साढ़े तीन घंटा तक पूर्णिया-श्रीनगर स्टेट हाइवे पर यातायात बाधित रही. इस दौरान दोनों तरफ जनता चौक से गिरजा चौक व जनता चौक से श्रीनगर जाने वाले मार्गों पर वाहनों की लंबी कतार लग गयी. खास कर गिरजा चौक की ओर जाने वाले मार्ग पर ट्रकों की लंबी कतार से मुख्य शहर की यातायात व्यवस्था भी प्रभावित हुई. बाद में सूचना मिलने पर केहाट थाने की पुलिस पहुंची और काफी मशक्कत कर लोगों को समझा-बुझाकर शांत किया. इस बीच बिजली कंपनी से तीन दिनों के अंदर बिजली में सुधार का आश्वासन दिए जाने के बाद जाम को खत्म किया गया.

दरअसल, बिजली कंपनी के खिलाफ नागरिकों का गुस्सा एक दिन का नहीं है. पिछले अप्रैल महीने से ही पूर्णिया में बिजली की आपूर्ति व्यवस्था चरमरायी हुई है. कहे जाने पर बिजली कंपनी के अधिकारी तकनीकी बहाना बना कर निकलते रहे जबकि सप्लाई सिस्टम धीरे-धीरे बिगड़ता चला गया. इधर, पिछले पन्द्रह दिनों से सप्लाई का पूरा सिस्टम डिस्टर्व चल रहा है. कई-कई बार विभागीय बैठकों में जिला प्रशासन द्वारा भी कंपनी के अधिकारियों को सिस्टम दुरुस्त करने को कहा गया पर व्यवस्था जस की तस रही. आलम यह है कि कभी लाइन बाजार तो। कभी प्रभात कालोनी में बिजली कहीं दिन तो कहीं रात में गायब रहने लगी. शहर के हर मुहल्लों से इसकी शिकायत बढ़ गई और फिर बिजली कंपनी के खिलाफ शहर के नागरिक गोलबंद हो गये. इसी का नतीजा है कि शनिवार को सड़क जाम कर प्रदर्शन किया गया.

बिजली कंपनी पर अभी भरोसा नहीं

बिजली कंपनी की अधिकारियों द्वारा तीन दिनों के अंदर सप्लाई दुरुस्त करने का आश्वासन दिया गया है पर लोगों को कंपनी की बातों पर बहुत भरोसा नहीं है. प्रदर्शनकारियों ने कहा कि अगर इस समस्या का निदान नहीं होता है तो तीन दिन के बाद धरना प्रदर्शन एवं सड़क जाम किया जाएगा. प्रदर्शनकारियों ने बताया कि बुधवार, गुरुवार व शुक्रवार की रात से बिजली की अनियमितता से लोग गर्मी से बेचैन हैं. बिजली की ट्रिपिंग की समस्या से रतजगा करना पड़ रहा है. दिन हो या रात घंटों बिजली गुल रहती है. इससे एक साथ कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है. घर का वाटर टैंक खाली हो जाता है. घर में बच्चों की पढ़ाई बाधित हो जाती है. लोग रात में सो नहीं पाते हैं.

कंट्रोल रूम में फोन रिसीव नहीं हो रहा

नागरिकों का गुस्सा इस बात पर भी कम नहीं है कि आम उपभोक्ताओं का फोन न तो कंट्रोल रुम में रिसीव होता है और न ही कंप नी के अधिकारी इसकी जहमत उठाते हैं. लोगों ने बताया कि बिजली विभाग का जो कंट्रोल रूम नंबर है उस पर फोन लगाने पर हर समय बिजी ही बताता है. यदि कभी लग भी गया तो रिसीव नहीं करता है. जनता चौक के निवासियों ने बताया कि जेई फोन रिसीव नहीं करते हैं. आखिर बिजली उपभोक्ता शिकायत करे तो कहां करें. बिजली विभाग मेनटेनेंस के नाम पर घंटों बिजली गुल करती है लेकिन इसके बाद भी ढाक के तीन पात वाली पात हो जाती है. जनता चौक के आस-पास लो वोल्टेज रहने के कारण भी लोगों को भारी परेशानी हो रही रही है. जनता चौक के स्थानीय लोगों में सुधीर कुमार, अमित कुमार, मनोज कुमार जयसवाल, पुनीत भारती, प्रियांशु राय, अर्जुन शर्मा, विजय कुमार, गिरधर भारती, शेखर शर्मा, अभिषेक, गुलशन कुमार, नवदीप कुमार सहित सैकड़ों लोगों ने बिजली की बेहतर व्यवस्था की मांग की है.

————————

कहते हैं स्थानीय उपभोक्ता

1. जनता चौक ही नहीं बल्कि शहर के लगभग सभी मोहल्ले में बिजली की समस्या है. ओवरलोड के कारण लो वोल्टेज की समस्या से आजिज हो चुके हैं. शाम होते ही कहीं ट्रांसफर्मर का फ्यूज उड़ जाता है तो कहीं जर्जर तार गिर जाता है. वहीं कहीं अघोषित बिजली कटौती भी होती रहती है. रात में बिजली कर्मी फोन तक नहीं उठाते हैं. ऐसे में बिजली उपभोक्ताओं को विभिन्न तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ता है.

फोटो: 27 पूर्णिया 17- शुभम पोद्दार, पार्षद प्रतिनिधि2: शहर में बिजली की समस्या काफी है. जनता चौक के आस-पास के मोहल्ले में दस घंटे भी बिजली नहीं रहती है. रात में बिजली की ट्रिपिंग की समस्या के कारण सो नहीं पाते हैं. बिजली विभाग को शिकायत के बाद भी कोई समाधान नहीं होता है. बिजली विभाग की लचर व्यवस्था के कारण स्थानीय लोगों को सड़क पर उतरना पड़ा. बिजली की व्यवस्था बेहतर हो, यही मांग करते हैं.

फोटो: 27 पूर्णिया 18- सुधीर कुमार3: शाम होते ही बिजली की ट्रिपिंग की समस्या से अजीज हो कर लोगों को बिजली विभाग के खिलाफ सड़क पर उतरना पड़ा. तीन रात से लगातार रतजगा करना पड़ रहा है. 24 घंटे में एक घन्टे भी ठीक से बिजली नहीं रहती है. इस उमस भरी गर्मी में हर कोई परेशान है. लेकिन बिजली विभाग को उपभोक्ताओं की परेशानी से कोई मतलब ही नहीं है.

फोटो: 27 पूर्णिया 19- अमित कुमार4: बिजली की समस्या होने पर जब बिजली कंपनी द्वारा जारी कंट्रोलरूम मोबाइल नंम्बर पर फोन करते हैं तो हर समय बिजी ही बाताया जाता है. यदि संयोग से फोन लग भी गया तो कट कर दिया जाता है. जेई साहेब भी फोन रिसीव नहीं करते हैं. आखिर बिजली उपभोक्ता शिकायत करे तो कहां करें. बिजली की स्थिति बद से बत्तर है. जिसे दुरुस्त करने की सख्त जरूरत है.

फोटो: 27 पूर्णिया 20- मनोज कुमार जयसवाल

5: जनता चौक के आस-पास मोहल्ले में बिजली की समस्या बहुत ही खराब है. बिजली नहीं रहने से घर मे लगे पानी की टँकी खाली हो जाता है. इससे पानी की किल्लत होता है. रात में बिजली गुल रहने से बच्चे पढ़ाई नहीं कर पाते हैं. अगर तीन दिनों के अंदर बिजली व्यवस्था में सुधार नहीं हुई तो फिर से सड़क जाम कर प्रदर्शन किया जाएगा.

फोटो: 27 पूर्णिया 21- गिरधर भारती

————————————————————

राजद ने बिजली कंपनी को दी आंदोलन की चेतावनी

पूर्णिया. जिले के शहरी क्षेत्र से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में अघोषित बिजली कटौती से नाराज राजद ने बिजली कंपनी को जल्द बिजली व्यवस्था में सुधार लाने की चेतावनी दी है. बिजली समस्या को लेकर राजद जिला प्रवक्ता डॉक्टर आलोक राज ने एक सप्ताह में समस्याओं का समाधान नहीं करने पर आंदोलन की चेतावनी दी है. राजद प्रवक्ता डॉक्टर राज ने बताया कि जिले में बिजली कटौती के चलते शहरवासी परेशान है. उन्होंने कहा कि स्थिति ऐसी हो गई है कि लोग त्राहि त्राहि कर रहे हैं, लेकिन बिजली विभाग के अधिकारी उनकी सुनवाई नहीं कर रहे हैं. अघोषित बिजली कटौती की जा रही है. शहर के अधिकांश मोहल्ले में दस घंटे भी ठीक से बिजली नहीं रहती है. एक घंटे में 10 से 15 बार ट्रिपिंग हो रही है. इससे रतजगा करने पर लोग मजबूर हैं. शहर में घंटों बिजली गुल रहने से पानी की किल्लत हो रही है. बिजनेस करने वाले लोगों को एक साथ कई तरह की परेशानी हो रही है. राजद प्रवक्ता ने बिजली के अधीक्षण अभियंता, कार्यपालक अभियंता, सहायक अभियंता से आग्रह है कि एक सप्ताह के अंदर बिजली की बेहतर व्यवस्था करें, अन्यथा शहरवासी के साथ मिल कर बिजली कंपनी के कार्यालय में तालाबंदी करेगें.

फोटो: 27 पूर्णिया 22- डॉक्टर आलोक राज

—————————————————–

शीघ्र नहीं सुधरा सप्लाई सिस्टम तो होगा प्रदर्शन : बसपा

पूर्णिया. जिले में चरमरायी बिजली व्यवस्था को लेकर बहुजन समाज पार्टी ने भी बिजली विभाग के खिलाफ आंदोलन की धमकी दी है. बसपा के जिलाध्यक्ष अशोक कुमार महतो ने कहा कि अगर जल्द ही बिजली आपूर्ति में सुधार नहीं किया गया तो थाना चौक पर धरना प्रदर्शन किया जाएगा. इसमें सैकड़ों शहरवासी शामिल होगें. बिजली की समस्या को लेकर शहरवासी काफी आक्रोश में है. उन्होंने कहा कि बिजली कंपनी की अनदेखी के कारण बिजली आपूर्ति चरमरा गयी है. किसी जगह पर अगर फाल्ट होता है तो लाइनमैन उसपर ध्यान नहीं देते. रात में लाइनमैन फोन रिसीव नहीं करता है. इतना ही नहीं बिजली कंपनी द्वारा जारी कंट्रोल रूम नंम्बर पर घंटों बिजी ही बिजी बताता है. यदि ट्रांसफर्मर का फ्यूज उड़ता है तो उसे जोड़ने में एक से दो घंटा का समय लग जाता है. कभी-कभी तो तीन से चार घंटर के बाद बिजली मिस्त्री पहुंचते हैं. इस बीच भीषण गर्मी से लोग बेहाल हो जाते हैं. जिलाध्यक्ष ने कहा कि जिला मुख्यालय से लेकर नेवालाल चौक, गुलाबबाग, बायसी सहित अन्य क्षेत्रों में अघोषित बिजली कटौती की जा रही है. इससे त्राहिमाम की स्थिति हो गयी है.

फोटो: 27 पूर्णिया 23- अशोक कुमार महतो

————————————-

लोड के कारण ट्रिप कर रहा पॉवर ट्रांसफार्मर : कार्यपालक अभियंतापूर्णिया. बिजली संकट को लेकर नागरिकों के विरोध प्रदर्शन को बिजली कंपनी ने गंभीरता से लिया है और भरोसा दिलाया है कि इस समस्या से बहुत जल्द मुक्ति मिल जाएगी. पूर्णिया विद्युत प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता बलबीर कुमार ने कहा है कि अत्यधिक गर्मी होने के कारण बिजली की मांग में अप्रत्याशित वृद्धि हुई है. इसके साथ ही मांग में अत्यधिक वृद्धि होने के कारण विद्युत सब स्टेशन ट्रिप हो रहेहैं जबकि शहरी इलाकों में अधिष्ठापित ट्रांसफॉर्मर खराब हो रहे हैं. कार्यपालक अभियंता ने कहा कि अत्यधिक लोड बढ़ जाने के कारण सभी फीडरों को रोटेशन पर चलाया जा रहा है. इस कारण एक साथ सभी स्थानों पर विद्युत आपूर्ति बहाल करने में कठिनाई हो रही है. ग्रिड का पॉवर ट्रांसफार्मर लोड के कारण ट्रिप कर जा रहा है. उन्होंने कहा है कि शहरी इलाकों में मांग की अप्रत्याशित वृद्धि को विद्युत विभाग द्वारा चिन्हित कर लिया गया है। चिह्नित क्षेत्रों में अधिक क्षमता का ट्रांसफॉर्मर अधिष्ठापित किया जा रहा है. ट्रांसफार्मर अधिष्ठापित करने के पश्चात आम लोगो को लोड शेडिंग के परेशानी से मुक्ति मिल जाएगी .फोटो. 27 पूर्णिया 14-सड़क जाम करते आक्रोशित लोग

15- जनता चौक पर सड़क जाम कर प्रदर्शन करते बिजली उपभोक्ता

16- सड़क पर वाहनों की लंबी कतार

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें