गूंज रहा बोल बम व बाबा भोलेनाथ का जयकारा, लग रही कांवरियों की जमघट
भोलेनाथ के भक्तों की सेवा में जुटे है गुलाबबाग के कारोबारी और समाजसेवी
पूर्णिया. गुलाबबाग का जीरोमाइल चौक केसरिया से रंग गया है. यहां असम, मेघालय, अरुणाचल, बंगाल के अलावा नेपाल के कांवरियों द्वारा लगाए जा रहे बाबा भोलेनाथ के जयकारों से पूरा इलाका गूंज रहा है. यहां पंचमुखी हनुमान मंदिर परिसर में बाबा के भक्तों की सेवा के लिए शिविर लगाया गया है. भोलेनाथ के भक्तों को कोई स्वास्थ्य संबंधी परेशानी न हो इसके लिए समाज सेवियों ने चिकित्सीय कैम्प लगा रखा है जहां सभी शिव भक्तों की सेवा करने में जुटे हुए हैं. यहां पहले सावन से ही असम, मेघालय, अरुणाचल, बंगाल के अलावा नेपाल के कांवरियों की जमघट लग रही है. गौरतलब है कि गुलाबबाग जीरोमाइल चौक पूर्वोत्तर भारत का टर्निंग प्वाइंट है. पूर्वोत्तर के अलग-अलग राज्यों से देवघर के लिए घरों से रवाना होने वाले कांवरिये यहां पड़ाव डालते हैं. इसमें बच्चों से लेकर महिलाएं और बुजुर्ग भी शामिल होते हैं. यही वजह है कि यहां शिव भक्तों के अलग ही रंग देखने को मिल रहे हैं. हाईवे से लेकर सड़कों पर भोलेनाथ की सेना लगातार दिख रही है और बोल बम की धूम से माहौल भक्तिमय बना है. पीला और भगवा रंग में रंगे शिव भक्त कांवरियों की सेवा के लिए खुली पंचमुखी हनुमान मंदिर शिविर में कांवर लेकर आने वाले हर भक्त के विश्राम करने से लेकर चाय नाश्ता और खाने की व्यवस्था की गई है. कांवरियों को यहां हर समय मदद के लिए लोग तत्पर दिख रहे हैं.रात में विश्राम कर सुबह यात्रा पर निकल जाते कांवरिये
सावन के इस महीने में पूर्णिया का यह पूर्वी इलाका शिवमय हो गया है. हर-हर महादेव का चहुंओर जयघोष हो रहा है. आलम यह है कि हर दिन सैकड़ों की संख्या में कांवरियों का जत्था जलाभिषेक के लिए जुलूस की शक्ल में देवघर के लिए रवाना हो रहा है.अलग-अलग प्रांतों से आने वाले कांवरिया यहां रात में विश्राम और भोजन करते हैं. भजन-कीर्तन के साथ पूरी रात कटती है. सुबह वे भगवान पंचमुखी हनुमान का दर्शन कर अपनी यात्रा पर निकल पड़ते हैं. यहां पिछले कई दशकों से मंदिर कमेटी द्वारा इस शिविर का आयोजन किया जा रहा है जो शहरी क्षेत्र का एकमात्र कांवरिया शिविर है. बालेश्वर यादव, देवेन्द्र चोपड़ा, राजू दर्वे, दिलीप यादव, नकूल रस्तोगी, देवेन्द्र गुप्ता, विजय चौधरी, भीम चौधरी, राजेश लाहोटी, मिठाई पांडे, जनार्दन त्रिवेदी आदि समेत जीरोमाइल चौक के तमाम छोटे-बड़े व्यापारी खुद कांवरियों की सेवा में तैनात रहते हैं.फोटो- 9 पूर्णिया 1 -पंचमुखी हनुमान मंदिर के शिविर में पहुंचा कांवरियों का जत्था
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है