24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महापौर ने ‘बोलबम स्मारिका 2024’ का किया लोकार्पण

कटोरिया में स्थित निःशुल्क पूर्णिया सेवा शिविर परिसर में

पूर्णिया. सुल्तानगंज-देवघर पैदल कांवरिया पथ में विश्वकर्मा नगर, कटोरिया में स्थित निःशुल्क पूर्णिया सेवा शिविर परिसर में मंगलवार को बोलबम सेवा शिविर महासंघ की एक महत्वपूर्ण बैठक हुई. बैठक में सुल्तानगंज-देवघर के बीच सेवारत निःशुल्क सेवा शिविर व प्राइवेट धर्मशाला संचालकों ने भाग लिया. बैठक की अध्यक्षता महासंघ के अध्यक्ष हनुमान प्रसाद जैन जबकि मंच संचालन महासचिव विश्वनाथ भगत ने किया. बैठक में पूर्णिया की महापौर विभा कुमारी मुख्य अतिथि एवं समाजसेवी जितेंद्र यादव विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुए. महापौर विभा कुमारी, समाजसेवी जितेंद्र यादव, महासंघ के सभी पदाधिकारियों व सक्रिय सदस्यों ने सामूहिक रूप से ‘बोलबम स्मारिका 2024’का लोकार्पण किया. बैठक के दौरान सुल्तानगंज से बाबाधाम के बीच सेवारत निःशुल्क सेवा शिविर पूर्णिया, निःशुल्क सेवा शिविर छत्तीसगढ़, निःशुल्क सेवा शिविर किशनगंज, निःशुल्क सेवा शिविर टाटा, मां कामाख्या निःशुल्क सेवा शिविर, ब्याहुत कलवार निःशुल्क सेवा शिविर, निःशुल्क सेवा शिविर आसनसोल सहित दस उत्कृष्ट सेवा शिविरों को स्व नथमल अग्रवाल स्मृति सेवा सम्मान देकर सम्मानित भी किया गया. यह सम्मान सेवा भाव को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से दिया गया. महासंघ के अध्यक्ष हनुमान प्रसाद जैन एवं महासचिव विश्वनाथ भगत ने महापौर विभा कुमारी एवं समाजसेवी जितेंद्र यादव को श्रीमद्भागवत गीता भेंटकर एवं शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया. बैठक में विशिष्ट अतिथि के रूप में समाजसेवी जितेंद्र यादव, संयुक्त सचिव सुधीर सिंहा, स्वामी प्रदीप जी महाराज आमोद मंडल, श्रीप्रसाद महतो, राजीव राय, राजू मंडल, मंटू गुप्ता, बबलू चौधरी, दिलीप चौधरी, मुकेश भगत, त्रिभुवन प्रसाद दूबे, मुनिनाथ तिवारी, बबलू चौधरी, संदीप श्रीवास्तव, पवन भगत, अरूण भगत, रामनारायण, स्वामी प्रदीप महाराज जी, काजू सिंह, संजय सिंह आदि ने भाग लिया. फोटो. 14 पूर्णिया 2- बोलबम स्मारिका का लोकार्पण करती महापौर

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें