नियम-परिनियम की उपेक्षा का आरोप लगा पूर्णिया विवि के दोनों उप परीक्षा नियंत्रक ने दिया इस्तीफा
पूर्णिया विवि में पदाधिकारियों के बीच मची उठा-पटक थमने का नाम नहीं ले रही है. डीन और परीक्षा नियंत्रक में टकराव के बीच विवि परीक्षा विभाग के दो पदाधिकारियों ने अपना इस्तीफा दे दिया है.
कुलसचिव ने कहा- अबतक इस्तीफा स्वीकार नहीं, समस्या का किया जायेगा समाधान पूर्णिया. पूर्णिया विवि में पदाधिकारियों के बीच मची उठा-पटक थमने का नाम नहीं ले रही है. डीन और परीक्षा नियंत्रक में टकराव के बीच विवि परीक्षा विभाग के दो पदाधिकारियों ने अपना इस्तीफा दे दिया है. इनमें उप परीक्षा नियंत्रक वन डॉ. नवनीत कुमार और उप परीक्षा नियंत्रक टू डॉ. किसलय किशोर शामिल हैं. विवि प्रशासन को भेजे इस्तीफे में इन पदाधिकारियों ने आरोप लगाया है कि कार्यवाहियों में नियम-परिनियम की उपेक्षा की जा रही है. साथ ही उनके जो पद और अधिकार हैं, उसके तहत उनकी भूमिका गौण कर दी गयी है. एकतरफा निर्णय लेकर कार्य किये जा रहे हैं. इस संबंध में कुलसचिव प्रो अनंत प्रसाद गुप्ता ने बताया कि दोनों पदाधिकारियों ने अपना इस्तीफा भेजा है. फिलहाल, उनका इस्तीफा स्वीकार नहीं किया गया है और वे अपने पद पर कायम हैं. विवि प्रशासन की ओर से उन बिंदुओं की गहनता से समीक्षा की जायेगी. जिसे लेकर दोनों पदाधिकारियों ने अपना इस्तीफा दिया है. जो भी समस्या है, उसके समाधान का प्रयास किया जायेगा. गौरतलब है कि बीते 22 अगस्त को उप परीक्षा नियंत्रक वन के पद पर डॉ. नवनीत कुमार और उप परीक्षा नियंत्रक टू के पद पर डॉ. किसलय किशोर को नियुक्त किया गया था. इनमें उप परीक्षा नियंत्रक टू डॉ. किसलय किशोर को उपकुलसचिव (पंजीयन) के कार्यों की भी अतिरिक्त जवाबदेही दी गयी थी. पांच महीने के अंदर ही ऐसी नौबत आ गयी कि दोनों पदाधिकारियों ने अपना त्यागपत्र ही दे दिया. इस मसले पर विवि प्रशासन के अगले कदम का इंतजार है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है