भवानीपुर. भवानीपुर प्रखंड परिसर में दिनदहाड़े चोरी की वारदात को अंजाम देने के क्रम में दो शातिर पकड़े गये थे. दोनों की पहचान शहीदगंज पंचायत के वार्ड संख्या-6 निवासी मो. सद्दाम व साजम के रूप में हुई है. पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने भवानीपुर थाना कांड संख्या 24 /25 दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया. बता दें कि पंचायत सचिव श्रीकांत राम के सरकारी आवास से मोटर, कुकर, पंखा समेत अन्य सामान चोरी कर भागने के दौरान दोनों को पकड़ लिया गया था. फोटो. 20 पूर्णिया 20- गिरफ्तार शातिर.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है