गुरुकुलम के बच्चों ने राजेन्द्र बाबू को नमन किया
गुरुकुलम के बच्चों ने
पूर्णिया. प्रथम राष्ट्रपति ,भारत रत्न डॉ. राजेंद्र प्रसाद की जयंती पूर्णिया गुरुकुलम में बड़े उत्साह के साथ मनाई गई. इस अवसर पर बच्चों ने उन्हें नमन किया. मौके पर पहुंचे विधायक विजय खेमका ने राजेन्द्र बाबू के तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की और शिक्षार्थियों के बीच डॉ. राजेंद्र प्रसाद के जीवन से जुड़ी अनेक घटनाओं का जिक्र किया. इससे पहले गुरुकुलम संचालन समिति की संयोजिका डॉ. ज्ञान कुमारी राय ने विधायक श्री खेमका का स्वागत करते हुए मोमेंटो एवं पुष्प गुच्छ भेंट किया. भारतीय शिक्षण मंडल के उत्तर बिहार गुरुकुल प्रकल्प के प्रमुख संजय कुमार सिंह ने अतिथियों का स्वागत किया. इस मौके पर विधायक श्री खेमका ने माज पोषित गुरुकुलम के संचालन पर अत्यंत प्रसन्नता प्रकट की और गुरुकुलम से मातृशक्ति को जोड़ने की पहल करने का सुझाव दिया. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के सपनों को साकार करने के लिए इस गुरुकुलम में धरातल पर काम किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि वे इस गुरुकुल के विकास के लिए स्थानीय स्तर पर हर संभव सहयोग के लिए सदैव तत्पर रहेंगे. धन्यवाद ज्ञापन डॉ ज्ञान कुमारी राय ने किया. इस मौके पर प्रदीप मित्रुका, मंत्री राजेश कुमार सिंह, मृत्युंजय सिंह, समरेंद्र भारद्वाज, आचार्य अनिल शास्त्री, आचार्य मनोहर चौहान एवं अन्य समस्त आचार्य मौजूद थे. फोटो- 4 पूर्णिया 13- विधायक का स्वागत करते गुरुकुलम संचालन समिति के सदस्य
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है