कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच संपन्न हुई बीपीएससी की परीक्षा
परीक्षा में 11076 परीक्षार्थी हुए शामिल
जिले के 42 केंद्रों पर आयोजित परीक्षा में 11076 परीक्षार्थी हुए शामिल पूर्णिया. कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा संचालित 70 वीं संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हो गयी. जिले के 42 केंद्रों पर आयोजित इस परीक्षा में कुल 16980 में से 11076 परीक्षार्थी उपस्थित रहे, जबकि 5904 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. जिला पदाधिकारी कुन्दन कुमार ने परीक्षा की विभिन्न गतिविधियों पर कड़ी नजर रखे हुए थे और संचालित जिला नियंत्रण कक्ष के माध्यम से परीक्षा से संबंधित विभिन्न गतिविधियों की पल-पल की खबर लेते रहे. परीक्षा को लेकर शुक्रवार को सुबह 8 बजे से ही केन्द्रों पर परीक्षार्थियों की भीड़ जुटनी शुरू हो गयी थी. जबकि परीक्षार्थियों को परीक्षा शुरू होने से एक घंटे पूर्व परीक्षा केन्द्र पर पहुंचने का समय निर्धारित था. यह परीक्षा एक पाली में 12 बजे से दोपहर 2 बजे दिन तक ली गयी. परीक्षा में आयोग की गाइडलाइन का पूर्ण रूप से पालन किया गया. सभी केंद्रों पर पुलिस की प्रतिनियुक्त की गयी थी. स्वच्छ, निष्पक्ष एवं कदाचारमुक्त परीक्षा संपन्न कराने के उद्देश्य से किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा कक्ष में मोबाइल, कैलकुलेटर, ब्लुटूथ, वाई-फाई, इलेक्ट्रॉनिक पेन, पेजर जैसी इलेक्ट्रॉनिक सामग्री ले जाने पर पाबंदी थी. केंद्रों पर पूरी तरह से जांच पड़ताल के पश्चात ही परीक्षार्थी को परीक्षा केंद्र में प्रवेश करया गया. वहीं परीक्षा के दौरान जिला प्रशासन के संबंधित पदाधिकारियों का लगातार विभिन्न परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण करते हुए दिखे. परीक्षा अवधि में परीक्षा केंद्रों के 500 गज की परिधि में दंड प्रक्रिया संहिता के तहत निषेधाज्ञा लागू होने के कारण परीक्षा केंद्र के आसपास लोगों की भीड़ नहीं लगी दिखी. फ़ोटो 13 पूर्णिया 14- परीक्षा देकर निकलते परीक्षार्थी
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है