12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तेरापंथ महिला मंडल की कार्यशाला में आत्म विमोचन पर मंथन

आयोजित की गई रंगोली प्रतियोगिता

महिला मंडल ने गुलाबबाग में किया कार्यशाला का आयोजन

स्वच्छता पर विशेष रूप से आयोजित की गई रंगोली प्रतियोगिता

पूर्णिया. अखिल भारतीय महिला मंडल के निर्देश पर गुलाबबाग के तेरापंथ भवन में कार्यशाला का आयोजन किया गया. इस कार्यशाला में जहां दीपावली की खुशियों पर चर्चा हुई वहीं आत्मा के विमोचन एवं क्षमा अभ्यास पर मंथन किया गया. इस मौके पर अनासक्त भावना और स्वच्छता अभियान को लेकर रंगोली प्रतियोगिता भी आयोजित की गई. कार्यशाला का आरंभ नमस्कार महामंत्र द्वारा किया गया. महिला मंडल की बहनों ने प्रेरणा गीत का संगान किया. मंत्री रेखा डागा ने सभी का स्वागत किया और विषय के बारे में अपने सारगर्भित विचार व्यक्त किये. इस अवसर पर उपासिका बबिता गिरिया ने कहा कि आत्म के उत्थान के लिए ‘ नमामि ख़मामी और मिक्षामि’ का प्रयास करना चाहिए. इनके प्रयासों और अनासक्त भाव से व्यक्ति मंजिल को पा सकता है.अखिल भारतीय महिला मंडल कार्यकारिणी सदस्य सीमा बेद ने कहा कि जैन धर्म में प्रथम तीर्थंकर से लेकर आचार्य महाश्रमण जी क्षमा के जीवंत उदाहरण हैं. हमें अपने भीतर क्षमा के भाव को पुष्ट करने का प्रयास करना चाहिए. कार्यक्रम में दो बहनों ने रंगोली प्रतियोगिता में भाग लिया. ज्योति संचेती और सुनीता चौरड़िया ने अनासक्त भावना पर रंगोली बनाया. कार्यक्रम का कुशल संचालन उपाध्यक्ष बबिता मालू ने तथा आभार ज्ञापन सहमंत्री किरण पुगलिया ने किया. कार्यक्रम में महिलाओं की अच्छी उपस्थिति रही. कार्यक्रम के बाद महिला मंडल द्वारा एकत्र किए गये कपड़े और अन्य समान को पचटकिया बस्ती में जरूरतमंद लोगों के बीच वितरित किया गया. फोटो- 24 पूर्णिया 20- कार्यशाला में भाग लेती महिला मंडल की बहनें

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें