पूर्णिया. हिन्दी साहित्य संगठन तरूणोदय सांस्कृतिक विकास परिषद अन्तर्गत पूर्णिया जिला इकाई शाखा-समारोह रंगभूमि स्थित मंगलम निवास पर डाक्टर पी पी सिन्हा (किशनगंज) की अध्यक्षता में संपन्न हुआ. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्णिया के बाबा वैद्यनाथ झा, विशिष्ट अतिथि अररिया के दिलीप समदर्शी एवं डाक्टर उत्तिमा केशरी थे. विचार सत्र में मुख्य अतिथि बाबा वैद्यनाथ,पूर्णिया, जिला इकाई शाखा अध्यक्ष गोपाल चंद्र घोष मंगलम, परिषद अध्यक्ष गंगेश पाठक, विशिष्ट अतिथि दिलीप समदर्शी,अररिया, संस्थापक कैलाश बिहारी चौधरी, संरक्षक उत्तिमा केशरी, प्रेस प्रतिनिधि नितेश कुमार निखिल ने वर्तमान साहित्य की दशा और दिशा पर चर्चा करते हुए चिंताजनक स्थिति में साहित्यकारों को दायित्व के प्रति सचेत किया. अपने भाषण में श्री सिन्हा ने वर्तमान साहित्य पर आधुनिक प्रयासों में नकारात्मक मानसिकता से दूर हो कर निष्ठा पूर्वक दायित्व निर्वाह का आग्रह किया. विचार सत्र के बाद कवि सम्मेलन की शुरुआत बाबा वैद्यनाथ झा ने सरस्वती वंदना से की.इसी दौरान सुनील समदर्शी, दिलीप समदर्शी, रंजित तिवारी, डाक्टर पी पी सिन्हा, रिंकी कुमारी, शुभम जी, डा उत्तिमा केशरी, पंडित चन्द्र शेखर झा, कैलाश बिहारी चौधरी,उत्तम केशरी, मनोज अंबष्ट, बद्री नारायण मंडल, महेश विद्रोही, रंजित तिवारी, राजीव रंजन आदि ने मनमोहक गीत-गजलों- दोहे से सबका मन मोह लिया. कार्यक्रम का संचालन मनोज अंबष्ट ने किया.धन्यवाद-ज्ञापन गोपाल चंद्र घोष ने किया. फोटो. 7 पूर्णिया 18-बैठक में उपस्थिति अतिथि
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है