कसबा. बीती देर रात्रि कसबा थाना क्षेत्र के काठपुल के समीप ऑनलाइन शॉपिंग कंपनी के ऑफिस में चोरी हो जाने का मामला सामने आया है. मामले को लेकर कंपनी के कर्मचारी रानीपतरा के निवासी आलोक कुमार दास ने सोमवार को कसबा थाना को आवेदन दिया है. उन्होंने बताया कि रविवार की शाम ऑफिस बंदकर वे अपने घर चले गये थे. रोज की तरह जब वह सोमवार की सुबह ऑफिस खोलने आये तो वह देखा कि आफिस के शटर का एक ताला टूटा हुआ है, लेकिन शटर अंदर से बंद था. यह देख उन्होंने मकान मालिक मो मोजिब को बुलाया. फिर दोनों ने मिलकर ताला टूटे हुए शटर को उठाने का प्रयास किया तो शटर नहीं खुला. फिर पीछे के गेट पर गया तो देखा कि पीछे का भी शटर का ताला टूटा हुआ है. जब पीछे का शटर उठाकर आफिस के अंदर प्रवेश किए तो देखा कि आफिस के अंदर रखे समान बिखरा पड़ा है. जब सब कुछ ठीक से जांच की तो 66 हजार 6 19 रुपये, लेपटॉप व चार्जर, सीसीटीवी का डीवीआर और चार बोरा पार्सल कीमत 52 हजार 6 24 रुपये गायब थे. घटना को लेकर कसबा थानाध्यक्ष अजय कुमार अजनबी ने बताया कि कंपनी में हुई चोरी की घटना का एक लिखित आवेदन कंपनी के कर्मचारी द्वारा दिया गया है जिसकी जांच की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है