अमौर. प्रखंड में मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क योजना के तहत लालटोली हाट से रंगरैय्या पथ पर सड़क व पुल का निर्माण दो वर्ष पहले हुआ है. बॉक्स पुल के निर्माण के बाद एक वर्ष के अंदर दोबारा पुल का एप्रोच ध्वस्त हो गया है. इससे.आवागमन बाधित है. मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क योजना के तहत लालटोली हाट से रंगरैया पथ पर पुल सहित बॉक्स पुल का निर्माण ग्रामीण कार्य विभाग कार्य प्रमंडल बायसी पूर्णिया के अधीन हुआ.पुल की लंबाई 69. 91 मीटर एवं एप्रोच की लंबाई 100 मीटर है. ग्रामीणों मो. अबुल कलाम,मो मैनुल,मुजफ्फर, दाऊद ,अफसर, इम्तियाज आलम, सरफराज आलम, मो एकराम, दाऊद आलम, शमीम अख्तर, हसीब, मो नुरसलाम ने बताया कि एक ही बारिश में जगह जगह रेनकट बन गया है. सड़क पर बने पुल का एक तरफ का एप्रोच एक वर्ष में दोबारा ढह गया . एप्रोच ढहने के साथ ही आवागमन बाधित हो गया .ग्रामीणों ने बताया कि पिछले वर्ष 13 जुलाई 2023 को इसी जगह पर पुल का एप्रोच ध्वस्त हो गया था. गुरुवार को इसी जगह पर दोबारा पुल का एप्रोच ध्वस्त हो गया है. ग्रामीणों ने बताया कि कई गांव के 10 हजार की आबादी का आवागमन का मुख्य मार्ग है. पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि सज्जाद आलम ने डीएम से उच्चस्तरीय जांच कर सड़क एवं पुल के एप्रोच निर्माण की मांग की है. कनीय अभियंता हरी शंकर प्रसाद ने बताया कि कटाव निरोधक कार्य चल रहा है. फोटो. 11 पूर्णिया 7- पुल का एप्रोच ध्वस्त होने से आवागमन बाधित
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है