Teej 2024: तीज को लेकर सजा बाजार, कहीं सजा है चूड़ी व लहठी तो कहीं साड़ी का है संसार
Teej 2024 तीज को लेकर पूर्णिया का बाजार पूरी तरह से सज गया है. पूर्णिया में कहीं साड़ी का संसार है तो कहीं चूड़ी व लहठी का खास बाजार
Teej 2024 पूर्णिया में अखंड सुहाग के लिए मनाया जाने वाला तीज का पर्व आगामी 06 सितम्बर यानी आगामी शुक्रवार को परंपरागत तरीके से मनाया जाएगा. इसके लिए महिलाओं ने अपने-अपने तरीके से तैयारी तेज कर दी है. बाजारों में भी तीज का रंग अब चढ़ गया है. दुकानों से लेकर ब्यूटी पार्लरों में महिलाओं की भीड़ लगने लगी है. तीज को लेकर जहां बाजार में रौनक छाई है, वहीं महिलाओं में खरीदारी की होड़ मची हुई है.
ये भी पढ़ें… BRA Bihar University: गाइड आवंटन में विभागाध्यक्ष की मनमानी, शोधार्थियों ने वायरल किया तस्वीर
हालांकि पूजन सामग्री की खरीदारी के लिए अभी बहुत भीड़ नहीं है पर अगले दो दिनों में इसके लिए खुश्कीबाग का बाजार भी गुलजार होगा. मंगलवार को बाजार में सौंदर्य प्रसाधन की दुकानों पर अन्य दिनों के मुकाबले अधिक भीड़ दिखी. खास कर, कपड़े और साड़ी की दुकानों पर भी महिला ग्राहकों की भीड़ बनी रही. भट्ठा बाजार, अम्बेदकर मार्केट, विकास बाजार, मॉल आदि में महिलाओं ने जमकर खरीदारी की.
बाजार में सामान खरीदने आई पूनम देवी, चंदा सोनी, सुनीता झा आदि ने बताया कि तीज को लेकर अलग तरीके का उत्साह और उमंग रहती है. उन्होंने त्योहार की तैयारी शुरू कर दी है और आज दुकानों से साड़ी, कपड़े आदि खरीदे हैं. इधर, तीज को लेकर पूर्णिया में सभी कपड़ा दुकानदारों ने अपना-अपना स्टॉक को पूरी तरह पूरा कर लिया है. शहर के कपड़ा बाजारों में जॉर्जेट की साड़ियां अभी खूब ट्रेंड हो रही है.
पर्व को लेकर महिलाओं द्वारा जॉर्जेट की साड़ियों की खूब खरीदारी की जा रही है. अभी 250 रुपया से इसका रेंज शुरू हो जाता है. सोहन कुमार साह, रंजीत अग्रवाल, सुरेश जैन आदि दुकानदारों ने बताया कि आगामी तीज पर्व को लेकर उन्होंने अपना स्टॉक पूरी तरह भर लिया है. साड़ी की अलग-अलग क्वालिटी सहित अलग-अलग वैरायटी उन्होंने अपने दुकानों पर लगा रखा है. वह कहते हैं कि महिलाओं की डिमांड पर उनके लिए अलग-अलग साड़ियां दी जाती है
शहर की चूड़ी दूकानें गुलजार
तीज को लेकर बाजारों की चूड़ी दूकानें गुलजार है. दुकानों में खास चूड़ियां आई हैं. हरियाली के रंग से तालमेल बैठाते हुए चूड़ियों के सेट दुकानों पर खूब बिक रहे हैं. चटक रंग वाली चूड़ियों में लाल व हरी रंग की चूड़ियों की अधिक खरीदारी हो रही है. महिलाओं ने हरियाली तीज पर साड़ी भी लाल व हरे रंग की ज्यादा खरीदी हैं और उसी मैचिंग से चूड़ी खरीदीं. खास तौर से विशेष रूप से हरी-लाल रंग की पांच दर्जन चूड़ियों का सेट बाजार में आया है. इन पांच दर्जन चूड़ियों की कीमत 150 रुपये है। चूड़ी विक्रेता मो. आलम ने बताया कि एक महीने के लिए खासतौर से यह चूड़ी आई है.
फोटो. 3 पूर्णिया 1- तीज के लिए कपड़े की खरीदारी करती महिलाएं
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है