घरेलू विवाद में देवर ने चाकू से भाभी व भतीजा का नाक काटा

बच्चों के बीच मामूली विवाद में देवर ने भाभी व भतीजा को चाकू मार कर नाक काट गंभीर रूप से घायल कर दिया

By Prabhat Khabar News Desk | February 2, 2025 7:32 PM

अमौर. बच्चों के बीच मामूली विवाद में देवर ने भाभी व भतीजा को चाकू मार कर नाक काट गंभीर रूप से घायल कर दिया. घटना अमौर थानाक्षेत्र के नितेंद्र पंचायत के कनहरिया की है. घटना को लेकर पीडिता बीवी सहेली बेगम पति मो इश्हाक ने अमौर थाना में आवेदन दिया है. दिये गये आवेदन में पीड़िता ने बताया कि वह नितेंद्र पंचायत के वार्ड सात कनहरिया गांव की निवासी है. एक फरवरी को दिन के 10 बजे घरेलू विवाद को लेकर मो निसार व उसकी पत्नी सुबी खातून ग्राम कनहरिया, अमौर ने मेरे बेटे अमीर 11 वर्ष रास्ता में पकड़कर मारने-पीटने लगे. इस क्रम में मोहम्मद निसार ने कमर से चाकू निकाल कर नाक में मार कर जख्मी कर दिया. जानकारी मिलते ही मैं वहां जाकर विरोध की तो मुझे भी मारते-पीटते हुए निसार ने चाकू से मेरे भी नाक में मार कर जख्मी कर दिया. इतने में बचाव के लिए मेरी बेटी जूली आयी तो उसे भी मारपीट करने लगे. हो हल्ला सुन गांव के लोगों ने पहुंचकर बीचबचाव किया और हम लोगों की गंभीर स्थिति देखते हुए उपचार के लिए रेफरल अस्पताल अमौर भेज दिया. इस संबंध में थानाध्यक्ष अवधेश कुमार ने बताया कि दिये गये आवेदन पर जांच कर अग्रेतर कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version