बसपा ने मनायी काशीराम की पुण्यतिथि
बहुजन समाज पार्टी
पूर्णिया. बहुजन समाज पार्टी के जिला अध्यक्ष अशोक कुमार महतो की अध्यक्षता में पार्टी के संस्थापक काशीराम साहब की पुण्यतिथि समारोह मनायी गयी. समारोह में सर्वप्रथम उनके तैलीय चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया. इस अवसर पर विचार संगोष्ठी आयोजित की गयी. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बसपा के प्रदेश सचिव संजीत दास ने कहा कि कांशीराम मानव नहीं महामानव थे और बहुजनों के नायक थे. बहुजनों में साइकिल चलाकर राजनीतिक चेतना उन्होंने जगाने का काम किया. बहुजन समाज पार्टी की स्थापना कर बहुजनों को राजनीतिक से जोड़ने का काम किये थे, ताकि अपने समाज और हक- अधिकार की लड़ाई लड़ सके. उन्होंने बहुजनों को भी एमएलए-एमपी बन अपने और अपने समाज की बातों को विधानसभा व लोकसभा में रखने का अवसर मिल सके. वही जिलाध्यक्ष श्री महतो ने कहा कि काशीराम साहब जाति विहीन समाज चाहते थे. वे चाहते थे कि लोगों में भाईचारा कायम हो और जात- धर्म के नाम पर किसी के साथ अन्याय व अत्याचार नहीं हो. इस मौके पर अनमोल राम, सौरभ महतो, दिनेश शर्मा, दिनेश दास, मनोज स्वर्णकार, आकाश कुमार, नागेश्वर राम, रिंकू आलम, रंजीत दास, आनंद ओझा आदि मौजूद थे. फोटो:9 पूर्णिया 11- श्रद्धांजलि अर्पित करते बसपा नेता
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है