पूर्णिया. बसपा के जिलाध्यक्ष अशोक कुमार महतो ने भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त प्रेक्षक की उपस्थिति में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी को भारत निर्वाचन आयोग के नाम ज्ञापन सौंपा. जिलाध्यक्ष ने दिए गए ज्ञापन में इवीएम से नोटा हटाने की मांग की है. उन्होंने कहा कि वोट लोकतंत्र की आत्मा है और चुनाव में नोटा का प्रयोग होना लोकतंत्र में वोट की आत्महत्या है. बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर ने जो वोट का अधिकार दिया है, वह नोटा के कारण वोट और चुनाव के अधिकार का हनन हो रहा है. नोटा का धीरे-धीरे मतदाताओं में प्रचलन बढ़ता जा रहा है, जो लोकतंत्र में अविश्वास पैदा कर रहा है. मतदान के समय मतदाता जो एक योग्य प्रतिनिधि को चुनने के लिए अपने अंदर संघर्ष करते हैं, वह नहीं कर नोटा का बटन दबाना चुनाव समझते हैं. जबकि चुनाव का असली मतलब है सिर्फ चुनाव करना जो नोटा नहीं करती है. नोटा के कारण वोट की बर्बादी भी हो रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है