पूर्णिया. कचरा शुल्क लेने के खिलाफ बसपा जिलाध्यक्ष अशोक कुमार महतो के नेतृत्व में सोमवार को नेवालाल चौक से हस्ताक्षर अभियान आरंभ किया गया. शहरवासियों से नगर निगम प्रशासन होल्डिंग टैक्स के अलावा वेस्टेज सफाई चार्ज 360 एवं 420 रुपए प्रति होल्डिंग प्रतिवर्ष ले रही है. बसपा का मानना है कि यह बिल्कुल ही गलत है. क्योंकि होल्डिंग टैक्स में ही शहर की साफ सफाई, रोशनी आदि की व्यवस्था करना है तो फिर यह सफाई के नाम पर दोहरा टैक्स किस बात का लिया जा रहा है. इससे नगर निगम पूर्णिया के निवासियों पर अतिरिक्त आर्थिक भार बढ़ गया है. जिलाध्यक्ष श्री महतो ने कहा कि पूर्णिया नगर निगम विकसित या मेट्रो शहर नहीं है. यह विकासशील एवं पिछड़ा शहर है. यहां सामान सुविधा का भी अभाव है. यहां के अधिकतर लोग आर्थिक एवं सामाजिक रूप से पिछड़े हुए हैं. अधिकतर लोग आज भी झोपड़ी में अपना गुजारा कर रहे हैं. ऐसे में अतिरिक्त कर वसूलना नागरिकों का शोषण है. सरकार एवं नगर निगम के इस जन् विरोधी फैसले का बहुजन समाज पार्टी विरोध करती है और इस फैसले को वापस लेने की मांग करती है. उन्होंने कहा कि हस्ताक्षर अभियान नेवालाल चौक से आरंभ किया गया है. जिसमें शहरवासियों से राय ली जा रही है. उनके हस्ताक्षर भी लिया जा रहा है. यह हस्ताक्षर अभियान आगामी 15 सितंबर तक पूरे नगर निगम क्षेत्र में चलेगा. जब तक यह जन विरोधी फैसला नगर निगम सरकार वापस नहीं लेती है, तब तक आंदोलन अनवरत चलता रहेगा. इस अवसर पर मुख्य अतिथि बसपा के प्रदेश महासचिव तरुण सिंह कुशवाहा, जोन इंचार्ज विकास रंजन, संतोष पासवान, मनोज स्वर्णकार, मणि कुमार मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है