बसपा 15 जनवरी को मनायेगी मायावती का जन्म दिवस

बहुजन समाज पार्टी

By Prabhat Khabar News Desk | January 10, 2025 5:40 PM
an image

पूर्णिया. बहुजन समाज पार्टी के जिलाध्यक्ष अशोक कुमार महतो के नेतृत्व में एक बैठक आहूत हुई. जिसमें मुख्य रूप से बसपा के प्रदेश महासचिव तरुण सिंह कुशवाहा, प्रदेश महासचिव अधिवक्ता शेखर आशुतोष आदि मुख्य रूप से मौजूद थे. बैठक जिलाध्यक्ष ने बताया कि बहुजन समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्षा सह पूर्व मुख्यमंत्री मायावती की जन्म दिवस अंबेडकर सेवा सदन में 15 जनवरी को जन कल्याणकारी दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लिया गया. वहीं उक्त तिथि को विशेष सदस्यता अभियान भी चलाया जाएगा. इस मौके बसपा नेता मणि कुमार, सचिन कुमार गुप्ता, नागेश्वर राम, जिला संगठन मंत्री दिनेश प्रसाद दास, संजीव वर्मा, आकाश कुमार आदि उपस्थित थे. फोटो. 10 पूर्णिया 12- बैठक में उपस्थित बसपा नेता

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version