नेवालाल चौक पर ओवर ब्रिज की मांग को लेकर बसपा का धरना

नेवालाल चौक पर

By Prabhat Khabar News Desk | December 18, 2024 5:59 PM

पूर्णिया. नेवालाल चौक पर ओवर ब्रिज की मांग को लेकर बहुजन समाज पार्टी ने धरना दिया. इसकी अध्यक्षता पार्टी के जिलाध्यक्ष अशोक कुमार महतो ने की. उन्होंने कहा कि नेवालाल चौक के आसपास घनी आबादी एवं शहर के बीचो-बीच एन एच 31 पर बढ़ती गाड़ियों की संख्या को देखते हुए इस चौक पर पर ओवर ब्रिज की आवश्यकता है. प्रतिदिन इस रोड से सैकड़ों गाड़ियों की आवाजाही होती है. इसके कारण भारी जाम एवं दुर्घटना की आशंका बनी रहती है. दुर्घटना के रोकथाम के लिए नेवालाल चौक पर कोई व्यवस्था नहीं है. यहां तक कि ब्रेकर तक नहीं है. इससे यहां आये दिन किसी न किसी की मोटर दुर्घटना में जान चली जा रही है. उन्होंने सड़क हादसे के शिकार नंदू दास के परिजनों को मुआवजा देने की मांग की है. इस मौके पर पार्टी के प्रदेश महासचिव अधिवक्ता शेखर आशुतोष, मणि कुमार दास, दिनेश प्रसाद दास, अब्दुल सुभान, शकील उर्फ पप्पू, दिनेश शर्मा, गौरीशंकर दास, राजेश कुमार उर्फ बंटी, सोनू कुमार, जितेंद्र कुमार दास, विनोद कुमार दास ,सचिन कुमार गुप्ता, नेपाली शर्मा ,राजेश मंडल, प्रवीण कुमार, बालकृष्ण, गुरु प्रसाद दास, मुकेश कुमार, सिकंदर दास, नागेश्वर राम, राकेश राय आदि उपस्थित थे. फोटो. 18 पूर्णिया 5- मांग को लेकर ध्ररना देते पार्टी कार्यकर्ता

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version