पूर्णिया. देश के आम बजट को सकारात्मक एवं संतुलित बजट बताते हुए बिहार सरकार के खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग की मंत्री लेशी सिंह ने बजट का स्वागत किया है. मंत्री लेशी सिंह ने बताया कि इस बार का आम बजट भारत के आत्मविश्वास को उजागर करने वाला बजट है. मंत्री लेशी सिंह ने कहा कि आम बजट में समाज के सभी वर्गों का ख्याल रखा गया है. इसके लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बधाई के पात्र हैं. उन्होंने कहा कि देश का आम बजट एक महिला वित्त मंत्री विगत कई वर्षों से पेश कर रही हैं जो देश की महिलओं के लिए गौरव की बात है. मंत्री लेशी सिंह ने कहा कि इस बजट में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी के नेतृत्व में विकसित हो रहे आधुनिक बिहार के हित में काफी ख्याल रखा गया है जिसमें मखाना बोर्ड का गठन, कोसी पश्चिमी नहर परियोजना के लिए सहायता, पटना एयरपोर्ट और आईआईटी पटना का विस्तार होगा. नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ फूड टेक्नोलॉजी की स्थापना सहित कई योजनाओं की सौगात है. साथ ही मध्यमवर्ग को टैक्स में ऐतिहासिक छूट देकर उनको सपनों को नया आयाम दिया है. बजट में देश में बड़े पैमाने पर आधारभूत संरचना, किसान क्रेडिट कार्ड के लिए ब्याज सहायता योजना, प्रधानमंत्री धन धान्य कृषि योजना, समेत किसानों एवं मध्यम वर्ग को काफी फायदा होगा . कुल मिलाकर यह बजट विकासोन्मुख, लोक कल्याणकारी बजट है इसकी सर्वत्र प्रशंसा की जा रही है. इस बार बिहार का विशेष ख्याल रखने के लिए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को धन्यवाद देती हूं. ————— मिलाजुला है केंद्रीय आम बजट : विभा कुमारी पूर्णिया. पूर्णिया नगर निगम की महापौर विभा कुमारी ने बताया कि केंद्रीय आम बजट 2025 कुल मिलाकर मिलाजुला है. इसमें 12 लाख तक की कमाई को टैक्स फ्री किया गया है, जो मध्यवर्गीय लोगों के लिए राहत होगी. बुजुर्गों के लिए टैक्स की छूट को डबल किया गया है. मोबाइल, टीवी और ई-कार सस्ती होने से मध्यमवर्गीय लोगों को थोड़ी राहत जरूर मिलेगी. महिला उद्यमियों को लोन देने की योजना भी स्वागत योग्य है. इसके अलावे जीवन रक्षक दवाओं की कीमतों में कमी से भी मरीजों को राहत मिलेगी. मखाना बोर्ड से सीमांचल को लाभ मिलेगा लेकिन, रोजगार के लिए कोई ठोस पहल का अभाव इस बजट में है. ——- बजट में सभी क्षेत्रों का रखा गया विशेष ध्यान : पल्लवी गुप्ता पूर्णिया नगर निगम की उपमहापौर सह भाजपा नेत्री पल्लवी गुप्ता ने बजट को शानदार बताया. उन्होंने बताया कि बजट में सभी क्षेत्रों को विशेष रूप से ध्यान में रखा गया है. यह बिहार के लिए भी बहुत ही अच्छा बजट है . गरीबों, मध्यमवर्गीय सभी के लिए बजट ऐतिहासिक है. बिहार में मखाना बोर्ड बनेगा जिससे छोटे किसानों और व्यापारियों को फायदा होगा. आईआईटी पटना का विस्तार भी महत्वपूर्ण कदम है. इस बहुआयामी बजट के लिए मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमणजी को कोटि कोटि धन्यवाद देती हूं. ————- विकसित भारत की ओर बढ़ाने वाला बजट : खेमका पूर्णिया. सदर विधायक विजय खेमका ने मोदी सरकार के बजट को लोक कल्याणकारी कासोन्मुखी एवं बिहार हितकारी बजट बताया है. यह बजट देश को विकसित भारत की ओर बढाने वाला बजट है. इस बजट में किसान गरीब महिला युवा माध्यम वर्ग के साथ शिक्षा स्वास्थ्य कृषि सभी क्षेत्रों के विकास का विशेष ध्यान रखा गया है. इस बजट से बिहार विकास की ओर अग्रसर होगा. बिहार में मखाना बोर्ड का गठन, राष्ट्रीय खाद्य प्रौद्योगिकी उद्यमता एवं प्रबंधन संस्थान की स्थापना होगी .बिहार को तीन ग्रीन एयरपोर्ट की सौगात दी गयी है. जीवन रक्षक 36 प्रकार की दवा पर ड्यूटी टैक्स समाप्त किया गया है. युवाओं के लिए नेशनल सेंटर ऑफ एक्सेलेंस की स्थापना एवं फुटपाथी के लिए ई- श्रम पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन काफी सरल होगा. ———– बीते चार दशक का सर्वश्रेष्ठ बजट : संतोष कुशवाहा पूर्व सांसद संतोष कुशवाहा ने बताया कि मोदी 3.0 का पहला बजट पूरी तरह सन्तुलित, प्रासंगिक और मध्यमवर्गीय परिवार के हित में है. 12 लाख तक की आमदनी पर किसी प्रकार का आयकर नहीं लगने की घोषणा ऐतिहासिक है. बिहार के लिए तो इस बजट ने मानो विकास का पिटारा ही खोल दिया है.मखाना बोर्ड के गठन से सर्वाधिक लाभ सीमांचल और मिथिलांचल को मिलेगा. बीते चार दशक का यह सर्वश्रेष्ठ बजट है जिसके लिए पीएम नरेंद्र मोदी जी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमणजी बधाई के पात्र हैं. कुशवाहा ने बताया कि बिहार में इंफ्रास्ट्रक्टर को बढ़ावा मिलेगा तो उससे उद्योग लगेंगे और उससे रोजगार के अवसर पैदा होंगे जिससे पलायन पर रोक लग सकेगी. पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए 50 पर्यटन स्थल को विकसित करने की योजना और फ़ूड पार्क की स्थापना की घोषणा सराहनीय कदम है.किसानों के लिए केसीसी का दायरा बढाकर पांच लाख किया जाना, किसानों के हित में हैं. जीवनरक्षक दवाइयों की कीमत में कमी से मरीजों को राहत मिलेगी. कुल मिलाकर यह बजट न केवल भारत को आत्मनिर्भर बनाएगा बल्कि विश्वगुरु बनने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है