मान-सम्मान के लिए सरकारी पैसे से बनायें अपना घर : महापौर

लाभुकों को मिला प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ

By Prabhat Khabar News Desk | November 21, 2024 5:36 PM
an image

1272 योग्य लाभुकों को मिला प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ पूर्णिया. नगर विकास एवं आवास विभाग के तत्वावधान में गुरुवार को अग्निशमन विभाग के निकट स्थित सम्राट अशोक भवन में महापौर विभा कुमारी की अध्यक्षता में शिविर लगाकर 1272 योग्य लाभुकों के बीच प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के कार्यादेश का वितरण किया गया. समारोह को संबोधित करते हुए हुए महापौर विभा कुमारी ने कहा कि अपना घर हर किसी का सपना होता है चाहे वह अमीर हो या गरीब. यह आपके मान-सम्मान और अभिमान से जुड़ा होता है और यह आपकी पहचान भी होती है. आपके इस सपने को नगर निगम पूरा करेगा. उन्होने कहा कि आवास योजना में किसी भी प्रकार का शुल्क लाभुक से नहीं लिया जाता है. इसका मतलब सीधा है कि किसी प्रकार की घूस देने की जरूरत नहीं है. अगर कोई आवास योजना दिलाने के नाम पर आपसे पैसा मांगता है तो मुझे फोन पर बताइए. उन्होंने कहा कि इस योजना में कुल दो लाख रुपए मिलते हैं. पहला किस्त 50 हजार, दूसरा किस्त एक लाख और तीसरा किश्त 50 हजार रुपए का होता है. दूसरा और तीसरा किश्त आपको तब मिलेगा जब पहले किश्त की राशि से आप ईमानदारी पूर्वक घर बनाना आरंभ करेंगे. अगर आप रुपए लेकर घर का निर्माण नहीं करेंगे तो आपके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी, आप जेल भी जा सकते हैं. वहीं नगर आयुक्त श्रीकुमार मंगलम ने आवास योजना का लाभ पाने वाले लाभुकों को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आप लोग इस पैसे का उपयोग किसी अन्य कार्य में नहीं करेंगे, इस राशि से सभी अपना-अपना घर बनाएंगे. उन्होंने कहा कि पहले किश्त की राशि से आपलोगों को जल्द ही आवास निर्माण का कार्य शुरू कर देना है. आवास निर्माण कार्य प्रारंभ होने के बाद ही आपलोगों को दूसरे एवं तीसरे किश्त की राशि दी जाएगी. मौके पर मुख्य रूप से उप महापौर पल्लवी गुप्ता, उप नगर आयुक्त पंकज कुमार, वार्ड पार्षद कृष्ण कुमार पासवान, राजीव रंजन सहाय उर्फ बबलू सहाय, कल्याणी राय, निर्जला देवी, ऋतुराज यादव, स्वपन घोष, रविशंकर उर्फ भोला कुशवाहा, अमित कुमार, राखी कुशवाहा, तौकिर रियाज, जितनी देवी, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि श्रीप्रसाद महतो, ललनेश सिंह, आशीष पोद्दार, बहादुर यादव, राजीव राय, राहुल मिश्रा बंटी, रहीम अंसारी, कुणाल किशोर, महफूज आलम सहित कई वार्डों के पार्षद, पार्षद प्रतिनिधि एवं हजारों की संख्या में लाभुक मौजूद थे. फोटो. 21 पूर्णिया 7- लाभुकों को आवास योजना के कार्यादेश का वितरण करती महापौर विभा कुमारी

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version