जनता दरबार में तीन भवनहीन विद्यालय को मिला आवंटन

परिवारवाद के मामले का निबटारा किया

By Prabhat Khabar News Desk | June 21, 2024 7:40 PM

प्रतिनिधि, बनमनखी. प्रखंड संसाधन केंद्र बनमनखी में अनुमंडलस्तरीय जनता दरबार में लगाया गया. जनता दरबार में जिला शिक्षा पदाधिकारी शिवनाथ रजक, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी रेखा कुमारी, तरुण कुमार पासवान, चंदन कुमार साह, मनीष मुन्ना, ललन कुमार निराला बीआरपी मृत्युंजय कुमार यादव, बादल कुमार, अभिषेक कुमार, राजा बाबू, प्रखंड संसाधन केंद्र बनमनखी के कर्मी हर्ष नारायण चौधरी, गीता कुमारी मौजूद थे. जनता दरबार में शिक्षा से जुड़े भवनहीन विद्यालय,2022 में नियुक्त हुए नियोजित शिक्षकों के सेवा संधारण और एक प्रखंड शिक्षक पर परिवाद का मामला सामने आया. इसमें तीन भवनहीन विद्यालय को राशि का प्रावधान किया गया. इसमें प्राथमिक विद्यालय हरिपुर, संथाल टोल रमजानी तथा प्राथमिक विद्यालय कुंवारी मध्य को राशि का प्रावधान कर निष्पादन किया गया. जनता दरबार में जिला शिक्षा पदाधिकारी ने भवनहीन विद्यालय समेत परिवार वाद के मामले का निपटारा किया. फोटो. 21 पूर्णिया 30 परिचय : आयोजित जनता दरबार में निपटारा करते जिला शिक्षा पदाधिकारी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version