धनतेरस को लेकर सर्राफा बाजार की बढ़ी रौनक, एडवांस बुकिंग के लिए पहुंच रहे हैं ग्राहक

एडवांस बुकिंग के लिए पहुंच रहे हैं ग्राहक

By Prabhat Khabar News Desk | October 25, 2024 5:50 PM

कीमत में इजाफा के बावजूद बेहतर बिकवाली की है उम्मीद

ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए दिए जा रहे हैं तरह तरह के ऑफर्स

पूर्णिया. दीपावली एवं धनतेरस को लेकर सर्राफा कारोबारियों ने भी अपनी ओर से तमाम तैयारियां पूरी कर ली हैं. हालांकि धनतेरस के पूर्व से ही शहर के विभिन्न ज्वेलरी शॉप पर ग्राहकों का आना जाना लगा हुआ है. सोने चांदी की कीमतों में उछाल के बावजूद कारोबारियों को बेहतर बिकवाली का भरोसा है. स्वर्णाभूषण कारोबारियों ने भी सभी आय वर्ग का ध्यान रखते हुए अलग अलग वजन के अनेक आकर्षक आभूषणों को तैयार कर लिये हैं साथ ही कई स्थानों पर अलग अलग तरह की छूट और उपहार के द्वारा भी ग्राहकों को आकर्षित करने की तैयारी उनके द्वारा की गयी है. इधर ग्राहक भी पहले से इन दुकानों में पहुंचकर आभूषणों की एडवांस बुकिंग करा रहे हैं जबकि उसकी डेलिवरी धनतेरस के दिन लेंगे. आभूषण कारोबारियों का कहना है कि धनतेरस में हर व्यक्ति अपनी सामर्थ्य के अनुसार सोने चांदी की खरीददारी करते हैं. इस दिन इसकी खरीद को बेहद शुभ और धन धान्य के आगमन का प्रतीक माना जाता है. अमूमन इस दिन लोग गहनों के अलावा, चांदी के सिक्के, पेन, लक्ष्मी गणेश की मूर्तियाँ, बर्तन आदि की खरीद करते हैं. इसलिए हर तरह की व्यवस्था की रखी गयी है.

————————-

कहते हैं कारोबारी

1. समय को देखते हुए हर तबके का भी ख्याल रखना पड़ता है. लगभग 20 प्रतिशत तक भाव ऊपर चल रहे हैं बावजूद इसके सभी कुछ न कुछ खरीद करेंगे ही उनके लिए भी पूरी तैयारी है.

राकेश नंदन, दुल्हन ज्वेलर्स

फोटो. 25 पूर्णिया 22

2. हल्का से लेकर भारी गहनों की मांग को देखते हुए तैयारियां की गयी है. यह एक ऐसा अवसर होता है जिसमें हर कोई पारंपरिक तौर पर सोने चांदी वगैरह की खरीद करता ही है उनके लिए हमारा प्रतिष्ठान तैयार है.

संजय कर्मकार, कालीपद ज्वेलर्स

फोटो. 25 पूर्णिया 23

3. धनतेरस में द्रव्य की खरीददारी को लोग ज्यादा महत्व देते हैं. सोने चांदी के आभूषण, बर्तन, सिक्के इन सबकी मांग प्रमुखता से होती है. हमारे यहां सभी के लिए व्यवस्था है छूट और कुछ विशेष आकर्षण भी है.

राकेश कुमार, अप्सरा ज्वेलर्स

फोटो. 25 पूर्णिया 24

फोटो. 25 पूर्णिया 25- भट्ठा बाजार स्थित ज्वेलर्स की दुकानें

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version