किसान मजदूर संघ की बैठक में ज्वलंत मुद्दों पर चर्चा
बिहार किसान मजदूर संघ
पूर्णिया. बिहार किसान मजदूर संघ का जिला स्तरीय बैठक टाउन हॉल में जिला अध्यक्ष शक्तिनाथ यादव की अध्यक्षता में संपन्न हुई. बैठक में बिहार में होने वाले सर्वे, रसायनिक उर्वरकों का आवंटन, वृद्धा पेंशन पर चर्चा हुई. संघ के संस्थापक अनिरुद्ध मेहता ने कहा कि बिहार में जमीन का सर्वे होने वाला है. इस स्थिति में संघ को जागरूक रहना होगा. रसायनिक उर्वरक की कमी, वृद्धा पेंशन मात्र 400 रुपये महीना किसानों मजदूरों को मिलता है. कहा कि इन सब मु्द्दों को लेकर वृहद आंदोलन की जरूरत है. सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि मांगपत्र के साथ प्रतिनिधि मंडल 30 अगस्त को जिला पदाधिकारी से मिलेंगे. बैठक में भारतीय किसान संगठन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हरकिशन सिंह ठाकुर, महेश्वरी मेहता, दिनेश यादव, प्रदीप यादव, काशी कुमार आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है