बिहार के पूर्णिया में रविवार को बड़ा हादसा हुआ है. महाकुंभ स्नान के लिए प्रयागराज जा रही श्रद्धालुओं से भरी एक बस अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे पलट गयी. बस में सवार यात्रियों में हड़कंप मच गया. हालांकि इस हादसे में कोई भी हताहत की सूचना नहीं है. सभी लोग सुरक्षित हैं. कुछ लोगों को हल्की चोट आयी है. सिलीगुड़ी से बस प्रयागराज जा रही थी. बिहार में हादसे का शिकार बन गयी.
पूर्णिया में हुआ हादसा
पूर्णिया जिले के डगरूआ थाना क्षेत्र के एनएच 31एच पर यह हादसा लसनपुर पुलिया के समीप हुआ है. जहां बस पलटकर हाइवे से नीचे आ गयी. हालांकि राहत की खबर है कि सभी यात्री सुरक्षित हैं और बाल-बाल बचे हैं. कोई अप्रिय घटना होने की सूचना नहीं है.कुछ यात्रियों को मामूली चोटें आई हैं.बस में करीब 45 की संख्या में लोग सवार थे और सिलीगुड़ी से प्रयागराज जा रहे थे.
![बिहार में पलटी सिलीगुड़ी से प्रयागराज महाकुंभ जा रही बस, महिला-बच्चे समेत 45 यात्री कर रहे थे सफर 1 784A9Cb1 820C 406E 910F E362414B4Bc0](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2025/02/784a9cb1-820c-406e-910f-e362414b4bc0-1024x461.jpg)
![बिहार में पलटी सिलीगुड़ी से प्रयागराज महाकुंभ जा रही बस, महिला-बच्चे समेत 45 यात्री कर रहे थे सफर 2 4A42E988 666C 4C6C B724 5E00F343C5Eb](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2025/02/4a42e988-666c-4c6c-b724-5e00f343c5eb-1024x461.jpg)
जान बचाकर बाहर निकले यात्री
पूर्णिया मुख्यालय से 20 किलोमीटर दूर डगरूआ में यह हादसा हुआ है. बस पलटते ही अंदर सवार यात्रियों में कोहराम मच गया. सभी सुरक्षित बाहर निकलने की कोशिश करने लगे. किसी तरह जान बचाकर सभी बाहर आए. वहीं इस हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंची. पलटी हुई बस को हटाने के लिए जेसीबी की मदद ली जा रही थी.
![बिहार में पलटी सिलीगुड़ी से प्रयागराज महाकुंभ जा रही बस, महिला-बच्चे समेत 45 यात्री कर रहे थे सफर 3 B957Daff F5D7 491B 92Dd 81B5Fa4F95Fa](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2025/02/b957daff-f5d7-491b-92dd-81b5fa4f95fa-1024x580.jpg)
सुबह-सुबह हुआ हादसा
रविवार को सुबह-सुबह यह हादसा हुआ. एक तरफ जहां ठंड अभी जारी है तो वहीं दूसरी तरफ इस हादसे में बाल-बाल बचे यात्री सड़क किनारे ही मैदान में जमा रहे. लकड़ियों को जलाकर अलाव सेंकते रहे और खुले आसमान के नीचे बच्चे भी ठंड से किसी तरह खुद का बचाव करते दिखे. परिजनों को फोन पर घटना की जानकारी भी देते दिखे.