जिले के सभी प्रखंडों में होगा बस स्टैंड का निर्माण
जिले के सभी प्रखंडों में बस स्टैंड का निर्माण होगा. इसके लिए 25'' ×10'' वर्ग फीट भूमि का चयन करना है.
पूर्णिया. जिले के सभी प्रखंडों में बस स्टैंड का निर्माण होगा. इसके लिए 25”” ×10”” वर्ग फीट भूमि का चयन करना है. इसके लिए सभी सीओ को निर्देश दिये गये थे, लेकिन अभी तक प्रस्ताव अप्राप्त है. डीएम ने इसे गंभीरता से लेते हुए सभी सीओ व डीसीएलआर को इसे प्राथमिकता के आधार पर निर्धारित समय सीमा के अंदर बस स्टैंड निर्माण हेतु प्रस्ताव भेजने को कहा है. डीएम कुंदन कुमार सोमवार को विभागीय अधिकारियों के साथ साप्ताहिक बैठक में बोल रहे थे. प्रथम चरण में पूर्णिया पूर्व, कसबा और जलालगढ़ में पैक्स का निर्वाचन निर्धारित है. डीएम ने पैक्स चुनाव की पूर्व तैयारियों को लेकर मत पत्र कोषांग, सामग्री कोषांग, वॉलेट बॉक्स कोषांग, परिवहन कोषांग, मतगणना प्रबंधन कोषांग के नोडल पदाधिकारी व वरीय पदाधिकारी को निर्देशित किया गया कि आपस में समन्वय बनाकर पैक्स चुनाव सफलता पूर्वक संपन्न कराने तथा सभी आवश्यक तैयारियां त्रुटि रहित ससमय करने का निर्देश दिया है. कार्यपालक अभियंता विद्युत द्वारा बताया गया कि पूर्णिया जिला में 10 स्थलों पर 132/33 केभी ग्रिड उप केंद्र एवं 33/11केभी शक्ति उप केंद्र के निर्माण हेतु 08 जगह से भूमि का प्रस्ताव प्राप्त हो गया है. केवल रानीपतरा और नीरपुर का प्रस्ताव अप्राप्त है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है