हर संकट में सर्वश्रेष्ठ भूमिका निभाते हैं व्यवसायी : पप्पू यादव
सांसद पप्पू यादव के सम्मान में चैंबर ऑफ़ कॉमर्स ने किया समारोह
सांसद पप्पू यादव के सम्मान में चैंबर ऑफ़ कॉमर्स ने किया समारोह पूर्णिया. देश की अर्थ व्यवस्था को मजबूत बनाने में व्यापारियों का बहुत बड़ा योगदान है. उनमें से सबसे बड़ी भूमिका है मध्यमवर्गीय व्यवसायियों की. आप में पांच पैसे से लेकर पांच सौ करोड़ के व्यापार करने की क्षमता है. हर किसी की जरुरत हर संकट में आर्थिक रूप से अपनी सर्वश्रेष्ठ भूमिका निभाते हैं आप. उक्त बातें पूर्णिया के नवनिर्वाचित सांसद राजेश रंजन उर्फ़ पप्पू यादव ने चैंबर ऑफ़ कॉमर्स द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में कहीं. इससे पूर्व, चैंबर ऑफ़ कॉमर्स के अध्यक्ष राजेन्द्र संचेती सहित अन्य सदस्यों ने सांसद पप्पू यादव का गर्मजोशी के साथ स्वागत करते हुए उन्हें फूल माला पहनाया और पुष्पगुच्छ प्रदान किये. पेट्रोन बीपी पटौदिया ने शॉल ओढाकर सांसद का स्वागत किया. स्वागत समारोह में चैंबर ऑफ़ कॉमर्स के अध्यक्ष राजेन्द्र संचेती, नीलम अग्रवाल, महासचिव आदित्य केजरीवाल, विशेष वर्मा, राजेश लोहिया, रुपेश डूंगरवाल, पारस जेजानी, वीरेन्द्र जैन, बबलू चौधरी, सिद्धार्थ प्रताप के साथ साथ बड़ी संख्या में व्यवसायियों ने हिस्सा लिया.
अपराधी और माफिया को समाज से मिलता है संरक्षण
दूसरों के प्रति नाराज मत होइए अपने प्रति इमानदार रहिये आपकी क्या भूमिका है, आपका दायित्व और योगदान क्या है इस बारे में सोचिये. हमारा इकोनॉमी खुदरा बाजार के चलते कायम है. बड़े बड़े कॉरपोरेट घरानों वाले व्यवसायी टैक्स देते हैं जिनकी संख्या लगभग 3.2 परसेंट है शेष 96 परसेंट अन्य व्यवसायी हैं इसलिए भी चैंबर ऑफ़ कॉमर्स की बहुत बड़ी भूमिका है. उन्होंने कहा कुशहा त्रासदी के बाद पूर्णिया का मार्केट तेजी से बूम किया. यहां का व्यवसाय बहुत तेजी से आगे बढ़ा. सांसद पप्पू यादव ने कहा कि हम आपके साथ जीना चाहते हैं परिवार के सदस्य की तरह. उन्होंने व्यवसाइयों को कई मामलों में आश्वस्त करते हुए कहा हर युग में गलत लोग हुए हैं. अपराधी और माफिया को संरक्षण समाज से ही मिलता है, कभी भी गलत को प्रश्रय मत दीजिये. सांसद ने कहा कि क़ानून के दायरे में रहकर जब उनकी लडाई ऐसे लोगों के खिलाफ शुरू होगी तो आपका साथ और सहयोग चाहिए. सांसद ने इस बात पर अफसोस जताते हुए कहा कि विगत 40 वर्षों में बिहार में 1 दशमलव 3 प्रतिशत भी पूंजी निवेश नहीं हुआ है. उन्होंने महाराष्ट्र का उदाहरण देते हुए कहा कि अब तक वहां 63 दशमलव 7 प्रतिशत पूंजी निवेश किया जा चुका है. बिजली पर चर्चा करते हुए सांसद ने कहा उन्होंने विभाग को चार माह का समय सुविधाओं के विस्तार और सुधार के लिए दिया है, किसी भी सूरत में बिजली की कमी नहीं होने दी जायेगी.
कारोबारियों ने जतायी उम्मीद तो सुरक्षा का सवाल भी उठाया
चैंबर ऑफ़ कॉमर्स की ओर से कुछ सदस्यों ने भी अपनी कुछ बातें रखीं. अध्यक्ष राजेन्द्र संचेती ने कहा कि उनके सांसद चुने जाने से जिले में विकास की उम्मीद बढीं है. व्यवसाइयों में इस बात का उत्साह है कि उनकी समस्याओं का निराकरण जल्द और तेज गति से होगा. नीलम अग्रवाल ने विधि व्यवस्था को लेकर सुरक्षा की बात कही उन्होंने आये दिन व्यवसाइयों से लूट और छिनतई की घटनाओं को एक बड़ा सवाल बताया. महासचिव आदित्य केजरीवाल ने कहा कि पूरा पूर्णिया का हर तबका वर्तमान सांसद की ओर अपनी नजरें टिकाये है. यह व्यवसाइयों का संगठन है जो बेहद महत्वपूर्ण हिस्सा है समाज का. मार्केटिंग यार्ड के साथ साथ अन्य समस्याओं की बात सांसद महोदय से किसी दुसरे दिन की जायेगी आज तो हमसभी उनका स्वागत कर रहे हैं. इस दौरान बिहार इंडस्ट्रीज असोसिएशन के चेयरमैन रुपेश चंद ने वियाडा में पर्याप्त भूमी की उपलब्धता के बावजूद इंडस्ट्रीज के नहीं पनपने को दुखद बताते हुए कहा कि 150 एकड़ पर कतिपय कारणों से कुछ बीमार हो चुके उद्योग लगे हुए हैं जिन्हें वहां से हटाने का प्रयास किया जा रहा है. उन्होंने सांसद से उसे बचाने की अपील की. राजेश लोहिया ने अपने वक्तव्य में कहा कि काम करने वालों से ही लोगों की उम्मीदें भी जुडी होती हैं. अब यहां के व्यवसाइयों को भरोसा हो गया है कि अब कहीं भी दिक्कतें नहीं होंगी. मौके पर सांसद ने सभी व्यवसाइयों को उनकी मदद के लिए हमेशा आगे रहने का आश्वासन दिया. कार्यक्रम का संचालन रूपेश डुंगरवाल कर रहे थे जबकि धन्यवाद ज्ञापन विशेष वर्मा ने किया. मौके पर सांसद के साथ राजेश यादव, वैश खान, मंटू यादव, पप्पू यादव, साहनी आदि उपस्थित थे.
फोटो –30 पूर्णिया 9- सांसद का स्वागत करते चैंबर ऑफ़ कॉमर्स के पदाधिकारीगण10- समारोह में उपस्थित पूर्णिया के व्यवसायी
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है