16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

करवा चौथ आज, बाजारों में पूरे दिन चहल-पहल, महिलाओं ने जमकर की खरीदारी

महिलाओं ने जमकर की खरीदारी

दुकानों में उमड़ी महिलाओं की भीड़, सिल्क के कपड़े, सजावट व श्रृंगार सामग्री की रही धूम

करवाचौथ को लेकर महिलाओं में खासा उत्साह, बाजारों में देर शाम तक होती रही खरीदारी

पूर्णिया. रविवार 20 अक्टूबर को सुहाग पर्व करवा चौथ मनाया जायेगा. इस दौरान सुहागिनें अखंड सुहाग के लिए निराहार रहकर व्रत रखेंगी. शाम के बाद महिलाएं कहीं पति का दर्शन कर व्रत खोलेंगी तो कहीं पति भी व्रत रख कर पत्नी का साथ देंगे. करवा चौथ को लेकर शनिवार को शहर के बाजारों में काफी चहल पहल रही. पत्नियों ने श्रृंगार सामग्रियों की खरीदारी के साथ-साथ मेहंदी भी हाथों में रचायी. करवाचौथ को लेकर महिलाओं में खासा उत्साह है. इसी उत्साह के साथ बाजारों में जमकर खरीदारी की गई. भट्ठा बाजार, मधुबनी बाजार, खुश्कीबाग और गुलाबबाग के बाजारों में दोपहर बाद से भीड़ बढ़ गई जहां देर शाम तक खरीदारी होती रही.

करवाचौथ व्रत को लेकर महिलाओं ने चलनी, मिट्टी व पीतल के करवा, थाली, सिक्की, नारियल सहित श्रृंगार की विभिन्न तरह की सजावटी सामग्रियों की खरीदारी की. शहर के मधुबनी बाजार में साड़ी, चूड़ी, मिट्टी के करवा, नारियल, के अलावा मेहंदी लगवाने के लिए महिलाएं काफी उत्साहित दिखीं. बाजार की दुकानों में मिट्टी के करवा 35 से 50 रुपए तक बिके जबकि चलनी के दाम 40 रुपये से 70 रुपये तक लिए गये. वैसे, बाजार में दो तरह के करवा उपलब्ध हैं. मिट्टी के करवा 35 रुपये से 50 रुपये तक बिके जबकि पीतल के करवा 200 से 400 रुपये तक बेचे गये. इसी तरह विभिन्न तरह की सजावटी थाली 140 से 500 रुपये तक बिके. सिक्की 10 रुपये और नारियल के दाम 30 से 40 रुपये तक लिए गये.

आज दोपहर तक रहेगी चहल-पहल

मधुबनी बाजार के विक्रेता रोहित केसरी ने बताया कि करवाचौथ को लेकर सभी सामग्रियों की बिक्री हो रही है. रविवार के दोपहर तक अच्छी बिक्री होने की संभावना है. उन्होंने बताया कि चलनी व थाली से लेकर करवा तक महिलाएं ले रही है. वैसे, करवाचौथ को लेकर मेंहदी की बिक्री काफी है. इस दौरान कपड़े, चूड़ी, पार्लर और ज्वेलर्स की दुकानों पर महिलाओं की ज्यादा भीड़ लगी हुई है. मधुबनी कॉस्मेटिक दुकानों पर भी महिलाओं की भीड़ देखने को मिल रही है.

मेहंदी लगाने वालों की बल्ले-बल्ले

शहर के पोलटेक्निक चौक स्थित एक मॉल के नीचे करवा चौथ पर आकर्षक डिजाइन की मेहंदी लगाने वाले डिजाइनर्स के व्यापार में तेजी आयी है. मेहंदी लगाने वाले दुकानदार महिलाओं को केटलॉग से डिजाइन दिखाकर मेहंदी लगा रहे हैं. दुकानों में हर दिन लगातार भीड़ बढ़ रही है. वहीं ब्यूटी पार्लर में महिलाओं की भिड़ दो-तीन दिन पहले से ही देखने को मिल रही है. करवा चौथ के दिन महिलाएं चौथ माता की पूजा करती हैं. इस रात में छलनी में चांद का दीदार कर अपने पति का चेहरा देखती है और भी अर्घ देकर व्रत खोलती हैं. नवविवाहिता लवली सिंह, मोनिका भारती, संजू सोनम ने बताया कि यह परंपरा पुराने समय से चली आ रही है. फोटो:19 पूर्णिया 12- मधुबनी दुकान में सजी चलनी, करवा से लेकर अन्य सामग्री

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें