जीएमसीएच में नहीं मिल रही कैल्शियम की दवा, मरीजों की बढ़ी परेशानी

राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल

By Prabhat Khabar News Desk | September 10, 2024 5:39 PM

पूर्णिया. राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल में अपना इलाज कराने आनेवाले मरीजों को विगत कुछ सप्ताह से कैल्शियम टैबलेट नहीं मिल पा रही है. इसकी वजह ओपीडी स्थित फार्मा काउंटर पर कैल्शियम की गोली का अनुपलब्ध होना बताया जा रहा है. मिली जानकारी के अनुसार वैसे मरीज जिन्हें चिकित्सक द्वारा कैल्शियम की गोली के सेवन की सलाह दी जाती है उन्हें अस्पताल के काउंटर पर दवा नहीं मिलने की वजह से बाहर खुले मार्केट से यह दवा खरीदनी पड़ रही है. चिकित्सकों का कहना है कि मानव शरीर में हड्डी से जुड़े कई मामलों में मरीजों को प्रतिदिन कैल्शियम टेबलेट लेने की सलाह दी जाती है. वहीं बढ़ते बच्चों से लेकर महिलाओं में गर्भकाल के पूर्व से लेकर डेलिवरी के बाद के कुछ महीनों तक उनके लिए पौष्टिक भोजन के साथ साथ अन्य दवाओं में चिकित्सक कैल्शियम टेबलेट्स को जरुरी बताते हैं. लेकिन जीएमसीएच में आनेवाले ऐसे मरीजों को फिलहाल कैल्शियम की दवा के लिए बाहर की दवा दुकानों की शरण में जाना पड़ रहा है.

प्रतिदिन सिर्फ ओपीडी में 5 से 8 हजार कैल्शियम टेबलेट्स की है खपत

प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रत्येक दिन चिकित्सक के परामर्श पर ओपीडी स्थित दवा काउंटर पर मरीजों के बीच लगभग 5 से 8 हजार सिर्फ कैल्शियम टेबलेट्स का वितरण किया जाता है. इस अनुसार इसकी खपत को देखते हुए प्रत्येक तीन माह की दवा के लिए एडवांस ही डिमांड की जाती है. पदस्थापित फार्मासिस्ट की माने तो पहले से ही डिमांड भेजी जा चुकी है दवाएं आ भी रही हैं लेकिन उनमें कैल्शियम टैबलेट नहीं होने की वजह से मरीजों को खाली हाथ लौटना पड़ रहा है.

बोले चिकित्सक

एनीमिक महिलाओं में गर्भावस्था के पूर्व से लेकर लगातार इसके सेवन की जरुरत होती है. 25-30 वर्ष से ऊपर की गर्भवती महिलाओं को अन्य दवाओं के साथ साथ कैल्शियम की जरुरत रहती ही है. 500 मिली ग्राम कैल्शियम प्रतिदिन उन्हें गर्भधारण के चौथे माह से लेकर बच्चे के जन्म के छह माह बाद तक जरूरत पड़ती है ताकि बच्चे को भी मां के दूध से कैल्शियम मिलता रहे.

डॉ. प्रियंका, गायनोकोलोजिस्ट जीएमसीएच.

राज्य के सभी सरकारी स्वास्थ्य केन्द्रों व अस्पतालों में दवा की आपूर्ति बीएमएसआईसीएल द्वारा की जाती है यहां के स्टोर में फिलहाल कैल्शियम टेबलेट्स उपलब्ध नहीं है. रिक्वायर्मेट भेजा जा चुका है कसबा स्थित डीपो में दवा उपलब्ध होते ही यहां आपूर्ति हो जायेगी.

डॉ. संजय कुमार, अधीक्षक, जीएमसीएच

फोटो. 10 पूर्णिया 10 – ओपीडी मेडिसीन काउंटर पर दवा लेती महिलाएं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version