आरक्षण बचाओ संघर्ष मोर्चा ने आज पूर्णिया बंद का किया आह्वान

आरक्षण बचाओ संघर्ष मोर्चा

By Prabhat Khabar News Desk | August 20, 2024 6:19 PM

पूर्णिया. आरक्षण के सवाल पर आहूत भारत बंद के तहत 21 अगस्त को पूर्णिया बंद को सफल बनाने के लिए आरक्षण बचाओ संघर्ष मोर्चा के कार्यकर्ता जोरशोर से लगे हुए हैं. मोर्चा के अध्यक्ष अजय कुमार पासवान उर्फ अजय भारती एवं मोर्चा के प्रधान महासचिव राजेंद्र प्रसाद उरांव ने कहा है कि हड़ताल की सफलता के लिए मोर्चा द्वारा संवैधानिक एवं शांतिपूर्ण तरीके से पूर्णिया बंद का आह्वान किया गया है. पूर्णिया के सभी नागरिकों और व्यवसायियों से बंद को सफल बनाने की अपील की गयी है. उन्होंने बताया कि मेडिकल सेवा, पुलिस और फायर सेवा को छोड़कर बुधवार को प्रातः 6 बजे से रात्रि 8 बजे तक सब कुछ बंद रहेगा साथ ही पूरी तरह से चक्का जाम रहेगा. इधर, तस्लीम उद्दीन विचार मंच के संयोजक गुफरान अहमद ने भारत बंद का समर्थन किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version