पूर्णिया. श्री नगर तथा बायसी प्रखंड में दिव्यागजनों को निः शुल्क कृत्रिम अंग तथा सहायक उपकरण उपलब्ध कराने के लिए 23 अगस्त से दो दिवसीय शिविर लगाया जायेगा. यह शिविर बायसी प्रखंड में बुनियाद केंद्र परिसर तथा श्रीनगर प्रखंड में प्रखंड कार्यालय परिसर में आयोजित किया जाएगा. भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम आरएमसी कोलकाता के टीम के द्वारा दिव्यांगजनो का मूल्यांकन किया जाएगा. मूल्यांकन शिविर में दिव्यांगजनों को आधार कार्ड, सक्षम प्राधिकार से निर्गत आय प्रमाण पत्र (मासिक आय 22500रुपए से कम) तथा यूडीआईडी अपने साथ लाना अनिवार्य है. जिला पदाधिकारी द्वारा प्रखंड विकास पदाधिकारी श्रीनगर तथा बायसी को निर्देश दिया गया कि शिविर में अधिक से अधिक दिव्यांगजन शामिल हो, इसके लिए व्यापक प्रचार प्रसार करना सुनिश्चित करें. जिला पदाधिकारी द्वारा सिविल सर्जन पूर्णिया को निर्देश दिया गया की शिविर में आए सभी वैसे दिव्यांगजन जिनको यूडीआईडी कार्ड नही मिला है, उनकी जांच कर शिविर में ही कार्ड बनाना सुनिश्चित करें. उन्होने सहायक निदेशक, दिव्यांगजन पूर्णिया को शिविर की सभी तैयारियां ससमय पूर्ण करने तथा व्यापक स्तर पर प्रचार प्रसार करने का निर्देश दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है