हमारा शौचालय-हमारा सम्मान अभियान हुआ आगाज, स्वच्छ पर जोर
हमारा शौचालय-हमारा सम्मान अभियान
पूर्णिया. मंगलवार को विश्व शौचालय दिवस पर ‘हमारा शौचालय-हमारा सम्मान’ अभियान का आयोजन समाहरणालय स्थित प्रज्ञान सभागार में आयोजित किया गया. इसका उद्घाटन उप विकास आयुक्त चन्द्रिमा अत्री ने किया. इस मौके पर कार्यक्रम में निदेशक एनईपी, डीपीएम जीविका, उप नगर आयुक्त, जिला समन्वयक, जिला सलाहकार, प्रखंड समन्वयक एवं संबंधित विभागीय अधिकारियों मौजूद थे. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उप विकास आयुक्त कहा कि इस अभियान में व्यक्तिगत शौचालय और सामुदायिक शौचालयों की सुलभता, आवश्यकतानुसार मरम्मत, उचित रखरखाव तथा सौंदर्यीकरण पर बल प्रदान किया जाएगा. समुदाय को अपने शौचालय को स्वच्छ बनाते हुए आकर्षक तरीके से चित्रित करने हेतु प्रोत्साहित किया जायेगा. ‘हमारा शौचालय हमारा सम्मान’अंतर्गत शौचालय की उपलब्धता, उपयोग, सफाई, मरम्मत, रखरखाव, सुंदरीकरण इत्यादि हेतु जिला, प्रखंड एवं ग्राम पंचायत स्तर पर विभिन्न प्रकार की गतिविधियों का संचालन किया जाएगा. इस समारोह के उपरांत जिला जल एवं स्वच्छता समिति बैठक में संबंधित विभागीय अधिकारियों को कार्य योजना के तहत विभिन्न तरह के कार्यक्रमों के माध्यम से समुदाय को जागरूक करने का निर्देश दिया गया. इसके लिए सामुदायिक परिचर्चा, जीविका आधारित जन-जागरूकता गतिविधियां, स्कूल कॉलेज आधारित गतिविधियां, संध्या चौपाल, श्रमदान, रैली इत्यादि का आयोजन किया जायेगा. अभियान अंतर्गत विभिन्न प्रकार के प्रतियोगिताओं का आयोजन कर समुदाय को जागरूक किया जाएगा. सर्वश्रेष्ठ व्यक्तिगत शौचालय का जिला स्तर पर चुनाव कर सम्मानित किया जायेगा. सर्वश्रेष्ठ तीन रील का चयन कर संबंधित सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर को जिला स्तर पर पुरस्कृत किया जायेगा. फोटो- 19 पूर्णिया 23 कार्यक्रम का उद्घाटन करतीं डीडीसी
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है