18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तेज हुई छठ घाटों की सफाई की मुहिम, व्रतियों को नहीं होगी कोई परेशानी

व्रतियों को नहीं होगी कोई परेशानी

नदी व तालाबों की साफ-सफाई में लगे हैं तीन सौ से अधिक कर्मी

पूर्णिया. आस्था का पर्व छठ पूजा में घाटों पर व्रतियों को इस बार किसी भी प्रकार की कोई परेशानी नहीं होगी. छठ घाट की सफाई से लेकर रोशनी की पुख्ता व्यवस्था की जाएगी. छठ घाटों की साफ-सफाई को लेकर निगम निगम की कवायद तेज हो गयी है. घाटों की साफ-सफाई युद्ध स्तर पर जारी है. महापौर विभा कुमारी खुद इसकी मॉनिटरिंग रोजाना कर रही है. महापौर के निर्देश पर नगर निगम के करीब 40 से अधिक छोटे-बड़े नदी व तालाबों की साफ-सफाई में करीब 300 से अधिक सफाई कर्मी लगे हुए है. महापौर के आदेश पर शहर के सौरा नदी घाट से लेकर तालाब की साफ-सफाई की जा रही है. मुख्य सफाई निरीक्षक कैलाश सिंह के नेतृत्व में सफाई कर्मी छठ घाटों की सफाई में लगे हुए हैं. महापौर विभा कुमारी छठ पूजा को लेकर एक्टिव हैं. महापौर ने घाटों पर साफ-सफाई से लेकर सुरक्षा, लाइटिंग, खतरे के निशान पर बैरिकेडिंग के लिए आदेश जारी किया है ताकि छठ व्रतियों और श्रद्धालुओं को किसी तरह की कोई परेशानी नहीं हो. महापौर विभा कुमारी ने शहर के सभी छठ घाटों का बेहतर तरीके से इंतजाम को लेकर कर्मियों को आवश्यक दिशा- निर्देश भी दिया.

घाटों के पहुंचपथ से हट रहा कचरा

विभिन्न घाटों तक जाने वाली सड़क व घाट में जमा कूड़ा कचरा का उठाव भी युद्ध स्तर पर हो रहा है. नगर निगम छठ पूजा की तैयारी में हर संसाधन का इस्तेमाल कर रहा है. शहर के नदी व तालाबों से जलकुंभी और कचरे को सफाई कर्मियों द्वारा निकालने का कार्य जारी है. जिस तालाब में पानी की कमी है उसमें पानी की व्यवस्था की जाएगी. वहीं नदी व तालाबों में बेरिकेटिंग की जाएगी. ताकि बेरिकेटिंग के बाहर छठ व्रती नहीं जा सके. छठ घाटों की साफ-सफाई के बाद चुना व ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव किया जाएगा. जबकि घाटों पर छठ व्रतियों के लिए कपड़ा चेंजिंग रूम बनेगी.

फोटो: 22 पूर्णिया 14- छठ घाट की सफाई करते सफाई कर्मी

कहती हैं महापौर

आस्था का महापर्व छठ पूजा को लेकर शहर के सभी छोटे-बड़े छठ घाटों की साफ-सफाई युद्ध स्तर पर जारी है. छठ व्रतियों को किसी प्रकार से परेशानी नहीं हो, इसके लिए नगर निगम पूर्व से ही पूरी तरह गंभीर हैं . निगम इसकी तैयारियों में जुटा है. घाटों पर साफ-सफाई से लेकर सुरक्षा, लाइटिंग, खतरे के निशान पर बैरिकेडिंग के लिए आदेश दिए गये हैं. छठ व्रतियों और श्रद्धालुओं को किसी तरह की कोई परेशानी नहीं हो, पूजा में व्रतियों को कोई समस्या नहीं हो, इसके लिए कृत संकल्पित है.

फोटो:22 पूर्णिया 15- महापौर विभा कुमारी

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें