परिवार नियोजन के प्रति जागरूक करने को चलेगा अभियान
11 जुलाई को विश्व जनसंख्या दिवस
पूर्णिया. अगले माह 11 जुलाई को विश्व जनसंख्या दिवस के मौके पर लोगों को परिवार नियोजन के विभिन्न सुविधाओं की जानकारी देने और संबंधित सुविधाओं का लाभ उपलब्ध कराने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा 10 जुलाई तक समुदायिक उत्प्रेरक पखवाड़े का आयोजन किया जा रहा है. इसके बाद परिवार नियोजन के विभिन्न सुविधाओं का लाभ लेने के लिए इच्छुक लोगों को 11 जुलाई से 31 जुलाई तक परिवार नियोजन सेवा पखवाड़े का आयोजन कर आवश्यक सुविधाओं का लाभ स्वास्थ्य विभाग द्वारा उपलब्ध कराया जाएगा. सिविल सर्जन डॉ ओ पी साहा ने बताया कि विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर लोगों को परिवार नियोजन सम्बन्धी सुविधाओं के प्रति जागरूक करने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा विभिन्न पखवाड़े का संचालन किया जाएगा. इस दौरान विभिन्न क्षेत्रों में लोगों को जनसंख्या स्थिरीकरण की आवश्यकता के प्रति जागरूक करते हुए उन्हें सही उम्र में शादी, पहले बच्चे में देरी, बच्चों के बीच में सही अंतर तथा छोटा परिवार के लाभ के बारे में चर्चा करते हुए माँ और शिशु के स्वास्थ्य को बेहतर बनाने और गर्भनिरोधक उपायों को अपनाने के लिए आवश्यक परामर्श दिए जायेंगे. इच्छुक दंपत्तियों को परिवार नियोजन सेवा पखवाड़े के दौरान आवश्यक सुविधाएं मुहैया कराई जाएगी तथा पखवाड़े के दौरान कॉपर-टी, गर्भनिरोधक गोलियां एवं सुई, बंध्याकरण और पुरूष नसबंदी की सेवा प्रदान करने पर विशेष ध्यान दिया जाएगा. वहीँ समुदायिक उत्प्रेरक पखवाड़े के दौरान परिवार नियोजन सुविधाओं के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में ग्राम चौपाल का भी आयोजन किया जाएगा. इसके लिए सहयोगी संस्थाओं के रूप पीएसआई इंडिया, पिरामल स्वास्थ्य आदि का सहयोग लिया जाएगा ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग इन सुविधाओं का लाभ उठा सकें. फोटो – 28 पूर्णिया 32- प्रतीकात्मक तस्वीर नियोजित परिवार
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है