वीवीआइटी के सात छात्रों का कैंपस प्लेसमेंट

संस्थान विद्या विहार इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, मरंगा में देश के प्रतिष्ठित कम्पनी ''हिंदुस्तान कम्प्यूटर लिमिटेड'' का कैम्पस प्लेसमेंट ड्राइव के अन्तर्गत आगमन हुआ

By Prabhat Khabar News Desk | May 12, 2024 5:28 PM

पूर्णिया. संस्थान विद्या विहार इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, मरंगा में देश के प्रतिष्ठित कम्पनी ””””हिंदुस्तान कम्प्यूटर लिमिटेड”””” का कैम्पस प्लेसमेंट ड्राइव के अन्तर्गत आगमन हुआ. इस प्लेसमेंट ड्राइव में संस्थान के मुख्यत: कम्प्यूटर साईंस ऐण्ड इंजीनियरिंग संकाय ( सत्र 2020-24 ) एवं बीसीए ( सत्र 2021-24) के छात्र- छात्राओं ने भाग लिया. इस अन्तर्विक्षा आधारित प्लेसमेंट आयोजन में छात्र-छात्राओं से चार चरणों में साक्षात्कार लिये गए थे. देर शाम सफल छात्र- छात्राओं के सूची को कोटिवार प्रकाशित किये गए. सफल छात्र-छात्राओं की सूची का प्रकाशन कम्पनी के एच आर एवं संस्थान के ट्रेनिग और प्लेसमेंट सेल के हेड ई. अभिषेक कुमार द्वारा किया गया. अभ्यर्थी किशोर कुमार (सीएसई), अभिषेक भारती (सीएसई), अभिक राज (सीएसई), गणेश प्र शरण (सीएसई), अनुष्का (सीएसई) का चयन प्लेसमेंट कार्यक्रम के अन्तर्गत हुआ है. इसके अतिरिक्त बीसीए संकाय के सागर सिंह एवं प्रिया रानी को भी इस प्लेसमेंट में सफलता प्राप्त हुई है. इस सफलता से संस्थान के छात्रों के बीच हर्ष का माहौल है. उल्लेखनीय है कि इस वर्ष कैंपस प्लेसमेंट के मध्यम से अभी तक लगभग एक सौ छात्रों का चयन विभिन्न कंपनियों और निकायों मे हो चुकी है. इस बात की जानकारी ट्रेनिंग एवं प्लेसमेंट सेल के संयोजक प्रो. अंकित मिश्रा और पवन भारती द्वारा दी गई है. इन सभी सफल अभ्यर्थियों को संस्थान के चेयरमेन और शिक्षाविद रमेश चंद्र मिश्र, निदेशक प्रो. डा. असेश्वर यादव, सचिव ई.राजेश चंद्र मिश्र, प्राचार्या डा. काकली सरकार, रजि. ई. सौरभ कुमार एवं सी एस ई संकाय के विभागाध्यक्ष प्रो. ओ. पी. सिंह तथा बी सी ए संकाय के विभागाध्यक्ष प्रो. अभिषेक प्रसून ने बधाई देते हुए इन छात्रों की सराहना की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version