पूर्णिया मेडिकल कॉलेज में खुले कैंसर अस्पताल : खेमका
ध्यानाकर्षण के माध्यम
पूर्णिया. बिहार विधान सभा सत्र के तीसरे दिन ध्यानाकर्षण के माध्यम से राज्य मुख्यालय से संस्थानों को फॉयर सेफ्टी सर्टिफिकेट नहीं देने की कठिनाई को दूर करने तथा मतदाता सूची प्रकाशित होने से पूर्व जिन मतदाता के नाम मतदाता सूची से विलोपित कर दिया गया है, उनका नाम पुनः जोड़ने की पुरजोर मांग की. पूर्णिया जिला के श्रमिकों द्वारा जिला श्रम विभाग में निबंधन के लिए दिए गये आवेदन को बड़ी संख्या में में अधिकारी द्वारा वेवजह आवेदन अस्वीकृत करने की जांच कराने तथा प्रखंड नगर मुख्यालय पर मजदूरों के निबंधन हेतु कैम्प आयोजित करने की मांग तारांकित प्रश्न के माध्यम से मंत्री से किया. सदन के शून्यकाल में विधायक ने पूर्णिया मेडिकल कॉलेज में कैंसर अस्पताल खोलने तथा कृषि क्षेत्र में नारियल की खेती को बढ़ावा देने के लिए नारियल बोर्ड तथा विश्व विद्यालय के सहयोग से किसानों के लाभार्थ याचिका दिया. विधायक श्री खेमका ने ग्रामीण क्षेत्र के रजीगंज चांदी पंचायत में मटिया चौक से महादलित टोला मोती नगर तथा बेलोरी सतडोभ से दुर्गापुर ग्राम तक की कच्ची सड़क को पक्कीकरण करने का मंत्री को निवेदन दिया. फोटो. 27 पूर्णिया 5- विधायक विजय खेमका
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है