Loading election data...

कोसी-सीमांचल में एम्स व पूर्णिया में हो कैंसर अस्पताल : पप्पू यादव

डॉक्टरों की फीस और जांच पर अंकुश लगाने की मांग

By Prabhat Khabar News Desk | August 3, 2024 7:09 PM

निजी नर्सिंग होम्स, डॉक्टरों की फीस और जांच पर अंकुश लगाने की मांग पूर्णिया. पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव ने संसद में कोसी-सीमांचल में एम्स और पूर्णिया में कैंसर अस्पताल की स्थापना की मांग की. उन्होंने कहा कि भारत में कॉमन हेल्थ आम आदमी का एक मौलिक अधिकार है. लेकिन इससे पूर्णिया, कोसी और सीमांचल के करोड़ों लोग महरूम हैं इसलिए हम केंद्र सरकार से यह मांग कर रहे हैं कि पूर्णिया जिले में कैंसर अस्पताल, सीमांचल मुख्यालय, पूर्णिया में बर्न अस्पताल, कोसी जिला मुख्यालय, सहरसा में आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज और कोसी कमिश्नरी जिला मुख्यालय सहरसा में ट्रामा सेंटर बने. सांसद ने हेल्थ को मौलिक अधिकार बताते हुए दवाओं व अन्य मेडिकल सुविधाओं पर जी.एस.टी. लेने को अनुचित बताया. उन्होंने निजी नर्सिंग होम्स पर, डॉक्टरों की फीस पर और जांच पर अंकुश लगाने के साथ उसकी दर तय करने का भी आग्रह किया और कहा कि अन्यथा जितना बजट ले आइए, किसी भी कीमत पर कुछ नहीं होने वाला है. सदन में उन्होंने शून्य काल के दौरान कहा कि दुनिया में हमारा देश फार्मास्यूटिकल्स के लिए जाना जाता है, लेकिन जब हम फार्मासिस्ट्स की बात करते हैं तो आप किसी भी दवा की दुकान पर देखेंगे तो वहां जेनरिक दवाएं और आयुर्वेदिक दवाएं न के बराबर होती हैं. उसे कोई डॉक्टर नहीं लिखता है. डॉक्टर उसी दवा की पर्ची लिखते हैं जो उन्हें कमीशन देता हैं. बगैर कमीशन के डॉक्टर दवा को लिख ही नहीं सकते. किसी भी सरकारी अस्पताल में अल्ट्रासाउण्ड, सी.टी. स्कैन, एम.आर.आई. की जांच नहीं होती है, वहां कैंसर का इलाज नहीं है. उन्होंने प्राइवेट डॉक्टर्स की चर्चा करते हुए कहा कि वे पेशेंट्स को एक महीने में तीन बार बुलाते हैं.एक फिजिशियन डॉक्टर 500 रुपये से कम नहीं लेते हैं. इसे कौन तय करेगा? मेरा आग्रह है कि कम से फीस तय हो, अल्ट्रासाउंड, सीटी स्कैन, एमआरआई की फीस तय हो. फोटो- 3 पूर्णिया 25- पप्पू यादव

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version