पेशकार हत्या मामले में साला समेत छह पर प्राथमिकी दर्ज

सिविल कोर्ट के पेशकार गौरव कुमार

By Prabhat Khabar News Desk | November 3, 2024 6:43 PM
an image

पूर्णिया. सिविल कोर्ट के पेशकार गौरव कुमार को चाकू घोंपकर हत्या किये जाने के मामले में छह लोगों के खिलाफ सहायक खजांची थाना में केस दर्ज हुआ है.इनमें मृतक का तीन साला,सास एवं दो रिश्तेदार शामिल हैं. थानाध्यक्ष शशि कुमार भगत ने बताया कि मृतक के पिता राम लाल साह के आवेदन पर गौरव कुमार हत्याकांड में छह लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है. मृतक का सबसे छोटा साला ततमा टोली नेताजी चौक के पास का रहनेवाला रितेश उर्फ लालू मृतक पेशकर गौरव को चाकू मारने का मुख्य आरोपी है. गौरतलब है कि बीते एक नवंबर की देर शाम जिले के बायसी कोर्ट में पेशकार रहे स्थानीय पार्वती हाता निवासी गौरव कुमार की चाकू मारकर हत्या कर दी गई थी. घटना सहायक खजांची थाना क्षेत्र के डीएसए ग्राउंड के पास हुई थी. जहां पेशकार को नाकाब पोश साला ने चाकू घोंप कर भाग गया.घटना के संबंध में परिजनों ने बताया था कि बीते 20 जून को गौरव की पत्नी प्रियंका कुमारी की संदिग्ध स्थिति में मौत हुई थी. मौत के बाद प्रियंका के परिजनों ने पेशकार गौरव सहित उनके माता पिता पर हत्या का आरोप लगाया था. इस मामले में मृतक गौरव की मां पिछले चार माह से पूर्णिया सेंट्रल जेल में बंद है. मृतक बेटे के अंतिम दर्शन के लिए जेल में बंद मां गीता देवी को एक दिन का पैरोल मिला था. फोटो 3 पूर्णिया 19- मृतक गौरव कुमार की फाइल फोटो

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version