छह गांव के आठ लोगों पर बिजली चोरी का मामला दर्ज

बीकोठी

By Prabhat Khabar News Desk | February 12, 2025 6:30 PM

प्रतिनिधि, बीकोठी. प्रखंड क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति अवर प्रमंडल बीकोठी के छापेमारी दल ने आठ लोगों को बिजली चोरी करते पाया. जानकारी देते हुए विद्युत आपूर्ति प्रशाखा बीकोठी के कनीय अभियंता प्रभात कुमार ने बताया कि दिबराधनी गांव में दो, सुखसेना गांव में दो, रुस्तमपुर में एक, मटिहानी में एक, चहबच्चा गांव में एक, मुलकिया में एक व्यक्ति द्वारा बिजली चोरी कर उपयोग करते हुए पाया गया. उन्होंने बताया कि 8 में से चार व्यक्ति के यहां विपत्र बकाया रहने के कारण पूर्व में ही विद्युत संबंध विच्छेदित कर दिया गया था. तीन लोग विद्युत कनेक्शन रहने के बाबजूद मीटर के इनपुट तार को काटकर बिजली का उपयोग कर रहे थे . एक व्यक्ति बिना विद्युत संबंध लिए ही टोका लगाकर बिजली का उपयोग करते हुए पाए गए. उन्होंने बताया कि जुर्माना तय कर सभी लोगों के विरुद्ध भारतीय विद्युत अधिनियम 2003 की युक्तिसंगत धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज करायी गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version