युवक से 4.96 लाख लूट का मामला दर्ज
अब पुलिस ने इस मामले की प्राथमिकी दर्ज कर ली है
केनगर. कृत्यानंदनगर थाना क्षेत्र के गोकुलपुर पंचायत स्थित बड़ी नहर से करीब 500 मीटर पश्चिम सरसी की तरफ पूर्णिया- सहरसा एनएच 107 पर बीते 2 जुलाई की देर शाम करीब 8: 30 बजे बाइक से घर लौट रहे एक 29 वर्षीय युवक से दो बाइक सवार चार अपराधियों ने चार लाख 96 हजार लूट लिया था. इस घटना को लेकर प्रारंभ में केनगर एवं सरसी थाना के बीच दुविधा की स्थिति बनी हुई थी. अब पुलिस ने इस मामले की प्राथमिकी दर्ज कर ली है. केनगर थानाध्यक्ष नवदीप कुमार गुप्ता ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है. पीड़ित युवक बबलू कुमार पिता धीरेंद्र यादव ग्राम बैरख वार्ड संख्या 10 थाना रानीगंज जिला अररिया निवासी है . प्राथमिकी के अनुसार, बीते सोमवार को शाम करीब 6:30 बजे वह पूर्णिया की गुलाबबाग मंडी से चार लाख 96 हजार रुपये लेकर अपनी ग्लैमर बाइक से घर लौट रहा था. इसी दौरान कृत्यानंदनगर थाना के गोकुलपुर पंचायत अंतर्गत बड़ी नहर से 500 मीटर पश्चिम एनएच 107 पर पीछे से आये दो बाइक सवार चार अज्ञात अपराधियों ने ओवरटेक कर उसकी पल्सर बाइक को रोक लिया. नीले रंग की अपाची से उतरे एक अपराधी ने उसके कंधे से 4.96 लाख रुपये भरे बैग , बाइक और मोबाइल लूट लिया. दो अन्य अपराधी ने उसे जबरन अपनी पल्सर बाइक पर बैठा लिया एवं बहियार की ओर ले गये. कुछ समय बीत जाने के बाद पुलिस के पास नहीं जाने की हिदायत देते हुए उसे बाइक के साथ मुक्त कर दिया. फोटो –3 पूर्णिया 30- लूट के शिकार पीड़ित युवक
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है