दो पिस्टल व चार मैगजीन के साथ मुंगेर का सप्लायर पुलिस के हत्थे चढ़ा
अवैध देसी पिस्टल व चार मैगजीन के साथ मुंगेर का हथियार सप्लायर मरंगा थाना के हत्थे चढ़ गया. वह मरंगा के उफरैल में हथियार की डिलिवरी करने पहुंचा था.
पूर्णिया. अवैध देसी पिस्टल व चार मैगजीन के साथ मुंगेर का हथियार सप्लायर मरंगा थाना के हत्थे चढ़ गया. वह मरंगा के उफरैल में हथियार की डिलिवरी करने पहुंचा था. दरअसल, सोमवार को मरंगा थानाध्यक्ष रूपक रंजन सिंह को गुप्त सूचना मिली कि एक व्यक्ति मुंगेर से पूर्णिया में हथियार की डिलिवरी देने आया है, जो अभी माफ़ा टॉल प्लाजा पर बस से उतरा है और ऑटो पकड़ने वाला है. सूचना के सत्यापन व आवश्यक कार्रवाई के लिए वरीय पदाधिकारी को सूचित करते हुए माफा टॉल प्लाजा के पास पुलिस पहुंची तो देखा कि एक व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने लगा, जिसे साथ के पुलिस बल के सहयोग से पकड़ लिया गया. पकड़ाये व्यक्ति कि विधिवत तलाशी ली गयी तो तलाशी के क्रम में उसके पास से दो देसी पिस्टल व चार मैगजीन बरामद किया गया. पूछताछ के क्रम में उसके द्वारा बताया गया कि मुंगेर से पिस्टल लाकर पूर्णिया मरंगा थाना क्षेत्र के उफरैल निवासी मंटू यादव को देता हूं. विदित है कि अवैध आग्नेयास्त्र रखना, परिवहन करना एक संज्ञेय अपराध है और इस आशय से अभियुक्त को विधिवत गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार अभियुक्त मुंगेर जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मिर्जापुर बरदाहा निवासी मो रकीब आलम को विधि सम्मत कार्रवाई करते हुए न्यायिक हिरासत में भेजा गया. हथियार की बरामदगी व अभियुक्त की गिरफ्तारी में थानाध्यक्ष रूपक रंजन सिंह के अलावा सिपाही प्रदीप कुमार, अभिषेक कुमार, रजनीश कुमार और डीआइयू टीम शामिल थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है