गृह गणना करने की शिकायत पर चेता नपं, लगायी रोक
इस पर अविलम्ब रोक लगाने की बात की गयी है
धमदाहा. धमदाहा नगर पंचायत में अनाधिकार 100-100 रुपये लेकर गृह गणना किये जाने का मामला सामने आया है. इसमें मुख्य पार्षद पर ही आंच आ गयी है. इस संबंध में धमदाहा नगर पंचायत के ईओ आदित्य कुमार ने बताया कि इस तरह का कोई आदेश कार्यालय द्वारा जारी नही किया गया है. गृह संख्या गणना में की जा रही वसूली को बिल्कुल अवैध बताते हुए कहा कि इसके लिए विधिवत टेंडर निकाला जाएगा एवं पोर्टल पर अपलोड किया जाएगा. उन्होंने यह भी कहा कि पिछली बैठक में प्रस्ताव में लिया गया था जिसपर काम किया जाना बाकी है . उन्होंने इसके लिए मुख्य पार्षद को जवाबदेह बताया .इस बारे में मुख्य पार्षद रानी देवी ने बताया कि नगर पंचायत गृह गणना कार्य कराया जा रहा था परन्तु वार्ड पार्षदों के द्वारा आपत्ति जताने पर ईओ ने तत्काल इसपर रोक लगाने का आदेश दिया. जानकारी के अनुसार, धमदाहा नगर पंचायत की मुख्य पार्षद के कथित कार्यालय आदेश पर धमदाहा नगर पंचायत के सभी वार्डों में गृह संख्या गणना शुरू करवाते हुए प्रत्येक गृहस्वामी से 100 रुपए वसूली की जा रही थी. वसूलीकर्ता मुन्ना कुमार गुप्ता ने प्रत्येक गृहस्वामी के घर पहुंचकर गृह संख्या के टोकन लगाने के साथ ही 100 रुपए नगद लेकर रसीद देना शुरू कर दिया. जानकारी के मुताबिक वार्ड 04 में 50 से अधिक गृहस्वामी तो वहीं वार्ड 01 में करीब 100 गृहस्वामी से अवैध वसूली हुई है .यहां तक कि वार्ड नम्बर 04 के वार्ड पार्षद नूतन कुमारी तक को भी नही छोड़ा . वही करीब दर्जन भर गृहस्वामी सुनील शर्मा,अमित कुमार शर्मा,घनश्याम शर्मा,अरुण कुमार,उमाशंकर शर्मा ,मनीष कुमार महतो,श्याम सुंदर शर्मा,ढक्कन पंडित,संतोष पंडित आदि के बताया कि वसूलीकर्ता ने मुख्य पार्षद का आदेश दिखाते हुए टोकन लगाने की बात की एवं नहीं लगाने वालों को नगर पंचायत से मिलने वाली सुविधा से वंचित रहने की चेतावनी दी. इस बात की भनक वार्ड नम्बर 11 के वार्ड पार्षद नन्हकी देवी को लगी तो वे पड़ताल करने लगी जिसके बाद यह बात सामने आयी. इस सम्बंध में वार्ड पार्षद नंदन कुमार, नूतन देवी ने बताया कि इसकी कोई जानकारी हमलोगों को नहीं है. गुरुवार को करीब आधे दर्जन वार्ड पार्षद कार्यालय पहुंचकर इसकी पड़ताल की. इस बाबत वार्ड पार्षद वीजय कुमार साह,विनय कुमार सिंह,दीपक कुमार ने बताया कि कार्यपालक पदाधिकारी से बातचीत की गयी है एवं इसपर अविलम्ब रोक लगाने की बात की गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है