प्रतिनिधि, बनमनखी. बनमनखी अनुमंडल कार्यालय परिसर सीसीटीवी से लैस हो गया है. लंबे समय से अनुमंडल परिसर में सीसीटीवी लगाने की मांग हो रही थी.अनुमंडल पदाधिकारी चंद्रकिशोर सिंह ने बताया कि अनुमंडल में एसडीपीओ कार्यालय,डीसीएलआर, सबजज, पीजीआरओ, एमओ आदि पदाधिकारी का कार्यालय और अधिवक्ता संघ है. अनुमंडल में विभिन्न कार्यों को लेकर दूरदराज से लोग आते हैं. अनुमंडल परिसर से साइकिल, बाइक आदि वाहनों की लगातार चोरी की घटना हो रही है. हाल के दिनों में करीब 50 बााइक और साइकिल की चोरी हुई है. इसी को ध्यान में रखते हुए अनुमंडल कार्यालय में चप्पे चप्पे पर सीसीटीवी कैमरा लगाया गया है. इसका कंट्रोल रूम अनुमंडल कार्यालय में बनाया गया है. इससे चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगेगा. फोटो परिचय:-12 पूर्णिया 12- अनुमंडल कार्यालय में लगा सीसीटीवी कैमरा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है