पूर्णिया. शहर के गांधीनगर में श्री अरविन्द की 152वीं जयंती धूमधाम से मनायी गयी. कार्यक्रम दो सत्र में हुआ. प्रथम सत्र में श्री अरविन्द एवं श्री मां को पुष्पांजलि अर्पित किये गए व प्रार्थना-ध्यान किया गया. इस अवसर पर अध्यक्ष नारायण लाल दास ने सावित्री महाकाव्य एवं माता पुस्तक का पाठ किया. मौके पर श्री दास के अनुरोध पर शाखा के पूर्व अध्यक्ष निर्मल कुमार वर्मा द्वारा मातृध्वजारोहन किया गया. श्री अरविन्द के दिव्यांश स्थल के पास 10 मिनट का सामूहिक ध्यान किया गया. प्रसाद वितरण के बाद प्रातः कालीन सत्र का समापन्न हुआ. वहीं अपराह्न काल में पुनः प्रार्थना-ध्यान किया गया. महिलाओं द्वारा भजन प्रस्तुत किया गया. श्री अरविंद सोसायटी के अध्यक्ष नारायण लाल दास अध्यक्ष के साथ-साथ वे बिहार के प्रादेशाध्यक्ष पद भी हैं. उन्होंने श्री अरविन्द के जीवन, योग एवं दर्शन के बारे में अपनी बातें रखी. इस अवसर पर दर्शन कार्ड एवं आशीर्वाद कार्ड भी वितरण किया गया. इस मौके पर मुख्य साधकों में सचिव गोविंद राम, कोषाध्यक्ष गोपाल प्रसाद गुप्ता, युवा संयोजक सत्य प्रकाश, कार्यकारिणी सदस्य मनोज कुमार वर्मा, सदस्य पुष्पा देवी, सुरेन्द्र नाथ साह, चन्द्र शेखर प्रसाद, कल्पना घोष, भूतपूर्व अध्यक्ष अनिता वर्मा, सुधा सिंह, पूनम सिंह, रजनी वर्मा, जयमाला वर्मा, बबिता देवी, कृष्णा सिंह, नेहा वर्मा, डॉक्टर आदित्य कुमार, आलोक कुमार, उषा देवी, विश्वकर्मा, विकास कुमार आदि सदस्य मौजूद थे. फोटो:18 पूर्णिया 17- कार्यक्रम में मौजूद श्री अरविन्द सोसाइटी के सदस्य.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है